बठिंडा : सोमवार सुबह बठिंडा रेलवे स्टेशन से फिरोजपुर के लिए रवाना हुई जम्मू तवी एक्सप्रेस (19223) में अचानक उस वक्त हड़कंप मच गया, जब ट्रेन के बी.1 कोच से धुआं उठता दिखाई दिया। सुबह 7:45 बजे जैसे ही ट्रेन ने स्टेशन छोड़ा, ठीक 15 मिनट बाद भोकड़ा गांव के पास यह घटना हुई। जैसे ही यात्रियों ने धुआं निकलता देखा, किसी ने तुरंत चेन खींच दी। ट्रेन इमरजेंसी में रोक दी गई और कोच खाली करवा दिया गया।
प्रत्यक्षदर्शी बोले – एक पल को लगा आग लग गई है!
ट्रेन में मौजूद जितेंद्र वर्मा ने बताया कि कोच के भीतर धुआं भरता देख लोग घबरा गए। “हमने तुरंत चेन पुल की, लोग सीट छोड़कर बाहर भागने लगे। लगा जैसे आग लगी हो।”
रेलवे टीम ने तुरंत संभाली स्थिति, तकनीकी गड़बड़ी निकली वजह
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के कर्मचारी और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। जांच में सामने आया कि कोच की बेल्ट जरूरत से ज्यादा गर्म हो गई थी, जिससे धुआं उठा।
रेलवे तकनीकी स्टाफ ने तुरंत मरम्मत शुरू की और आधे घंटे के भीतर स्थिति काबू में कर ली गई।
रेलवे अधीक्षक बोले – आग नहीं लगी थी, सिर्फ बेल्ट ओवरहीट हुई थी
बठिंडा रेलवे स्टेशन के अधीक्षक ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया, “सिर्फ धुआं निकला था, कोई आग नहीं लगी थी। किसी यात्री को चोट नहीं आई है। तकनीकी मरम्मत के बाद ट्रेन को फिर से रवाना कर दिया गया।”
ट्रेन करीब आधे घंटे देर से रवाना हुई, सभी यात्रियों की सुरक्षा जांच की गई
घटना के बाद ट्रेन करीब 30 मिनट तक गोनियाना और बठिंडा के बीच रुकी रही। सभी कोचों की जांच की गई ताकि दोबारा कोई खतरा न हो। रेलवे ने अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए ट्रेन को सुरक्षित रवाना किया।