चंडीगढ़ : पंजाब भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने एक बार फिर से अकाली दल और भाजपा के बीच गठबंधन की वकालत की है। उन्होंने कहा कि पंजाब में आपसी भाईचारे और सामाजिक सौहार्द को बचाए रखने के लिए यह गठबंधन बेहद जरूरी है।
जाखड़ ने दोनों पार्टियों की लीडरशिप से अपील करते हुए कहा कि उन्हें आपसी मतभेदों को दरकिनार कर आगे बढ़ना चाहिए और एक बार फिर मिलकर पंजाब की राजनीति में संतुलन और स्थिरता लाने की दिशा में काम करना चाहिए।