चंडीगढ़: शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता रणजीत सिंह गिल ने हाल ही में पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इसके बाद उनके राजनीतिक भविष्य और किसी अन्य पार्टी में शामिल होने को लेकर सोशल मीडिया पर कई गलत प्रचार की अफवाहें उड़ीं। गिल ने इस पर बड़ी सफाई दी है।
“मेरा अगला राजनीतिक फैसला केवल हलके और कार्यकर्ताओं से मशवरा करने के बाद होगा”
रणजीत सिंह गिल ने स्पष्ट किया: “मेरे अगले राजनीतिक निर्णय और भविष्य को लेकर मैं सिर्फ अपने हल्के (वोटिंग क्षेत्र) के मान-सम्मान और पार्टी वर्करों से चर्चा करके ही कोई अहम कदम उठाऊंगा। हलके का आदेश मेरे माथे पर है और उनकी सलाह को प्राथमिकता दूंगा।”
सोशल मीडिया पर फैली अफवाहों पर दी सफाई
गिल ने सोशल मीडिया पर वायरल हुई खबरों को गलत बताया और कहा कि उनके बारे में कई तरह का झूठा प्रचार हो रहा है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि उनकी कोई चुपके से सियासी चाल नहीं है और निर्णय सोच-समझ कर लेंगे।
अगला राजनीतिक कदम क्या होगा, पर चर्चाओं का बाजार गरम
उनके इस्तीफे के बाद आम लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं में यह बहस छिड़ी है कि रणजीत सिंह गिल अगला राजनीतिक कदम क्या उठाएंगे। क्या वे किसी अन्य राजनैतिक दल में शामिल होंगे, या फिर अपना कोई नया राजनीतिक सफर शुरू करेंगे?