शहीद भगत सिंह नगर (मनोरंजन कालिया ): जिले में एक सरपंच और 39 पंचों के रिक्त पदों के लिए राज्य चुनाव आयोग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार 27 जुलाई को वोटिंग निर्धारित की गई है, जिसके लिए जिला प्रशासन द्वारा तैयारियों और प्रबंधों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास)-कम-अतिरिक्त जिला चुनाव अधिकारी अवनीत कौर ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि एक सरपंच और 32 पंचों के पदों के लिए ग्रामीणों द्वारा सर्वसम्मति कर ली गई है। उन्होंने बताया कि भानेवाल में पंच के पद के लिए कोई नामांकन पत्र प्राप्त नहीं हुआ, जिसके परिणामस्वरूप अब 33 स्थानों पर सर्वसम्मति के बाद 6 स्थानों पर वोटिंग होगी। उन्होंने बताया कि जिन गांवों में वोटिंग होनी है, उनमें नवांशहर ब्लॉक के गांव करियाम और दुर्गापुर, बलाचौर ब्लॉक के गांव डुगरी बेट और न्यू मझोट, बंगा ब्लॉक के गांव लधाना झिक्का और घुम्मण शामिल हैं।
अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा इन वोटों के लिए उचित प्रबंध किए जा रहे हैं ताकि निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और स्वतंत्र रूप से वोटिंग प्रक्रिया को अमल में लाया जा सके।