इराक के पूर्वी शहर कूत में एक भयावह हादसा हो गया। शहर के एक हाइपरमार्केट और उससे जुड़े रेस्तरां में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि लोग बाहर निकल भी नहीं पाए। इस हादसे में अब तक 50 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से झुलसे हुए हैं।
परिवार खा रहे थे खाना, लोग कर रहे थे खरीदारी... तभी फैल गई आग
प्रशासन ने बताया कि हादसा उस वक्त हुआ जब हाइपरमार्केट के अंदर स्थित एक रेस्तरां में कई परिवार खाना खा रहे थे और बाजार में लोग खरीदारी में व्यस्त थे। उसी दौरान अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ और कुछ ही पलों में आग पूरे परिसर में फैल गई। लोगों को भागने तक का मौका नहीं मिला।
ये हाइपरमार्केट हाल ही में शुरू हुआ था। गवर्नर ने इसे 'त्रासदी और आपदा' बताया है और बताया कि घटना की पूरी जांच शुरू कर दी गई है, जिसके नतीजे 48 घंटे के भीतर सामने आएंगे। साथ ही मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए पूरे इलाके में तीन दिन का शोक घोषित किया गया है।
मालिक पर दर्ज हुआ मुकदमा, पहले भी झेल चुका है इराक ऐसा दर्द
गवर्नर ने पुष्टि की है कि इस हादसे को लेकर मॉल की इमारत और मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि लापरवाही के जिम्मेदार लोगों को छोड़ा नहीं जाएगा। गौरतलब है कि इराक में इस तरह की घटनाएं पहले भी लोगों को गहरे सदमे दे चुकी हैं।
1. 2021 में बगदाद के एक अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक फटने से 82 लोगों की मौत हो गई थी।
2. 2023 में निनेवेह प्रांत के एक मैरिज हॉल में आतिशबाजी के कारण लगी आग में 100 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी।
अब कूत शहर की यह घटना फिर से पूरे देश के लिए एक बड़ा झटका बनकर सामने आई है। सरकार पर इमारतों की सुरक्षा और आपात व्यवस्थाओं को लेकर बड़े सवाल खड़े हो गए हैं।