ब्रिटेन के साउथेंड एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही एक छोटा यात्री विमान बीच बी200 सुपर किंग एयर हादसे का शिकार हो गया। उड़ान के कुछ ही पलों बाद विमान में भीषण आग लग गई और वह सिर के बल जमीन से जा टकराया। हादसे के बाद एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई और मौके से काले धुएं के गुबार उठते देखे गए।
क्या हुआ हादसे में?
यह विमान नीदरलैंड्स के लेलिस्टैंड शहर के लिए रवाना हुआ था। टेकऑफ के कुछ ही सेकंड बाद विमान में अचानक आग लग गई, जिससे वह नियंत्रण खो बैठा और जमीन की ओर तेजी से गिरा। जैसे ही यह विमान ज़मीन से टकराया, एक जोरदार धमाके के साथ वह आग के गोले में तब्दील हो गया। हादसे के तुरंत बाद आसपास के इलाके में दहशत फैल गई और लोगों ने अपनी आंखों के सामने यह खौफनाक नजारा देखा।
प्रत्यक्षदर्शी बोले - ‘बस कुछ ही सेकंड में सब खत्म हो गया’
चश्मदीद जॉन जॉनसन ने बताया, "मैंने देखा कि विमान उड़ान भरते ही लड़खड़ाया और नीचे गिरने लगा। जैसे ही वह जमीन से टकराया, एक विशाल आग का गोला बना और चारों ओर काला धुआं फैल गया।"
दूसरे प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे से कुछ ही पलों पहले कई लोग विमान को हाथ हिलाकर विदा कर रहे थे। किसी को भी अंदाजा नहीं था कि चंद सेकंड में सब कुछ बदल जाएगा।
रेस्क्यू टीम मौके पर, पूरे इलाके को सील किया गया
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और मेडिकल टीमें मौके पर पहुंच गईं। पूरे क्षेत्र को घेर लिया गया है और आम लोगों से अपील की गई है कि वे घटनास्थल से दूर रहें। पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि यह एक गंभीर और संवेदनशील घटना है, और राहत व बचाव कार्य कई घंटे तक जारी रहेगा।
कितने लोग थे विमान में, अब तक साफ नहीं
यह विमान लगभग 12 यात्रियों को ले जाने में सक्षम होता है, लेकिन अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि दुर्घटना के समय विमान में कुल कितने लोग सवार थे। अधिकारियों द्वारा इस बारे में आधिकारिक पुष्टि का इंतजार किया जा रहा है।
एयरपोर्ट प्रशासन ने कहा - यह एक 'नॉर्मल' प्राइवेट विमान था
साउथेंड एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने बताया कि यह कोई व्यावसायिक उड़ान नहीं थी, बल्कि एक सामान्य निजी विमान था। हादसे के बाद कुछ उड़ानों को अस्थाई रूप से रोका गया है और घटनास्थल को पूरी तरह सील कर दिया गया है। हादसे की जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
फिलहाल राहत कार्य जारी, हादसे के कारणों की जांच में जुटी टीमें
फिलहाल यह तय नहीं हो पाया है कि हादसा तकनीकी खराबी के कारण हुआ या किसी अन्य वजह से। एयर सेफ्टी एक्सपर्ट्स और एविएशन अथॉरिटी के अधिकारी संयुक्त रूप से जांच में जुटे हुए हैं। प्रशासन की कोशिश है कि जल्द से जल्द सभी तथ्यों को सामने लाया जाए।