सिरसा।(सतीश बंसल) भारत सरकार के युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय द्वारा नशा मुक्त युवा फॉर विकसित भारत थीम के तहत एक ऐतिहासिक युवा आध्यात्मिक समिट का आयोजन 18 से 20 जुलाई तक वाराणसी के रुद्राक्ष इंटरनेशनल कॉपरेशन एंड कन्वेंशन सेंटर में हुआ। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में विकसित भारत के लिए नशा मुक्त युवा विषय पर युवा आध्यात्मिक शिखर सम्मेलन आयोजित हुआ था, जिसमें पूरे भारत से 123 संस्थाओं ने अपना प्रतिनिधित्व किया आर पूरे हरियाणा से निफा की ओर से पांच युवाओं ने युवा अध्यात्मिक समिट वाराणसी में अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित की, जिसमें राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता और निफा प्रधान सुनैना गुप्ता अम्बाला, प्रधान राजेंद्र पंडित सिरसा, विनोद सुथार सिरसा, नीरू और जगदीप करनाल इन निफा के युवाओं ने 122 संस्थाओं के साथ मिलकर नशा मुक्त युवा व विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया।
आखरी में 20 जुलाई को काशी घोषणापत्र की घोषणा की गई, जिसमें नशा मुक्त विकसित भारत के लिए राष्ट्रीय युवा.नेतृत्व वाली रूपरेखा तैयार की गई। गंगा नदी के पावन तट पर आयोजित इस शिखर सम्मेलन का उद्देश्य भारत की आध्यात्मिक विरासत और युवा शक्ति में निहित, नशीली दवाओं के दुरुपयोग के विरुद्ध एक सामूहिक राष्ट्रीय संकल्प को बढ़ावा देना था। केंद्रीय युवा मामले एवं खेल तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री डा. मनसुख मंडाविया केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा. वीरेंद्र कुमार केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद रायय केंद्रीय युवा मामले एवं खेल राज्य मंत्री रक्षा निखिल खड़सेय उत्तर प्रदेश के खेल मंत्री गिरीश यादवय उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण एवं अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण और उत्तर प्रदेश के उत्पाद शुल्क एवं निषेध राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल सहित कई प्रमुख गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए। माई भारत मंच के साथ मिलकर शिखर सम्मेलन नशे के विरुद्ध एक राष्ट्रीय जन आंदोलन की भी शुरुआत है, जिसमें माई भारत के स्वयंसेवक और संबद्ध युवा क्लब देश भर के गांवों, कस्बों और शहरों में जागरूकता अभियान, प्रतिज्ञा अभियान और जमीनी स्तर पर पहुंच गतिविधियों का नेतृत्व करेंगे। इन प्रयासों का उद्देश्य नैतिक दृढ़ विश्वास और सहभागी नेतृत्व द्वारा संचालित एक सतत राष्ट्रीय आंदोलन का निर्माण करना है और पूरे भारत को नशा मुक्त और विकसित भारत बनाना है।