भारतीय सेना की युद्ध क्षमताओं को एक बड़ी मजबूती मिली है। आज मंगलवार को सेना ने अमेरिका से खरीदे गए अपाचे AH-64E v6 अटैक हेलीकॉप्टरों की पहली खेप को अपने एविएशन बेड़े में शामिल कर लिया। इन अत्याधुनिक और घातक हेलीकॉप्टरों की तैनाती से सेना अब दुश्मन के ठिकानों पर पहले से कहीं ज्यादा तेजी, सटीकता के साथ कार्रवाई कर सकेगी। यह हेलीकॉप्टर हिंडन एयरबेस पर पहुंचे, जिसे सेना ने “ऐतिहासिक क्षण” बताया है।
गौरतलब है कि भारतीय वायुसेना के पास 22 अपाचे हेलीकॉप्टर पहले से मौजूद हैं, जिनकी तैनाती लद्दाख और पश्चिमी सेक्टरों में की गई है। अब भारतीय सेना अपने ऑपरेशनों के लिए इन नए अत्याधुनिक हेलीकॉप्टरों का भी उपयोग करेगी। ये हेलीकॉप्टर हवा से जमीन पर मार करने वाली हेलफायर मिसाइल, 70 मिमी हाइड्रा रॉकेट और हवा से हवा में मार करने वाली स्टिंगर मिसाइल जैसे हथियार ले जाने में सक्षम हैं। इसके अलावा, इसमें 30 मिमी की चेन गन लगी है जिसमें 1200 राउंड गोला है।
अपाचे AH-64E वर्जन 6 (v6) इस हेलीकॉप्टर का सबसे आधुनिक संस्करण है, जो मल्टी-डोमेन ऑपरेशंस (MDO) के लिए डिजाइन किया गया है। यह हेलीकाॅप्टर 360 डिग्री कवरेज फायर कंट्रोल रडार, नोज माउंटेड टारगेट एक्विजिशन और नाइट विजन सिस्टम जैसी सुविधाओं से लैस है। यह नेटवर्क-सेंट्रिक, पूरी तरह इंटीग्रेटेड हथियार प्रणाली है जो अत्यधिक चुनौतीपूर्ण युद्धक्षेत्र में भी सफलता दिलाने के लिए मददगार साबित होगी।
AH-64E v6 में इसके सेंसर, सॉफ्टवेयर और हथियार प्रणाली में कई महत्वपूर्ण उन्नयन किए गए हैं। यह हेलीकॉप्टर ऑन-बोर्ड और ऑफ-बोर्ड सेंसर, स्टैंड-ऑफ लॉन्ग रेंज वेपन्स और कनेक्टिविटी के माध्यम से संयुक्त सैन्य अभियानों को सफल बनाने के लिए जरूरी क्षमताएं प्रदान करता है। इसकी मारक क्षमता,गतिशीलता इसे अपने वर्ग का सबसे बेहतरीन अटैक हेलीकॉप्टर बनाती है। इस नई ताकत के साथ भारतीय सेना अब और अधिक प्रभावी, सटीक और रात्रि अभियानों में सक्षम हो सकेगी, जिससे देश की रक्षा व्यवस्था और मजबूत होगी।