टीवीएस मोटर कंपनी के प्रबंध निदेशक सुदर्शन वेणु ने गुजरात के कच्छ क्षेत्र में मोटरसाइकिल रेसिंग को बढ़ावा देकर पर्यटन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच को दिया है। सुदर्शन वेणु ने ‘मोदी स्टोरी’ के साथ अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि पीएम मोदी के साथ एक बातचीत ने कच्छ महोत्सव के दौरान मोटरस्पोर्ट्स को पर्यटन से जोड़ने के विचार को जन्म दिया।
पीएम मोदी ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए दिया था यह सुझाव
सुदर्शन वेणु ने कहा, “प्रधानमंत्री ने सुझाव दिया कि हमें भारत में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कच्छ में कुछ करना चाहिए। हमने सैकड़ों राइडर्स को रेसिंग और स्टंट शो के लिए आमंत्रित किया, जिससे स्थानीय समुदाय के साथ-साथ देश-विदेश के मोटर प्रेमियों को कच्छ की सुंदरता का अनुभव हुआ।”
पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ भारत की वैश्विक ब्रांड छवि को भी किया मजबूत
इस पहल ने न केवल पर्यटन को बढ़ावा दिया, बल्कि भारत की वैश्विक ब्रांड छवि को भी मजबूत किया। रविवार को हुई मुलाकात में, वेणु और टीवीएस के मानद चेयरमैन वेणु श्रीनिवासन ने पीएम मोदी को ‘टीवीएसएम x रण उत्सव 2025’ कॉफी टेबल बुक भेंट की, जिसमें कच्छ की प्राकृतिक सुंदरता और मोटरस्पोर्ट्स के तालमेल को दर्शाया गया है।
इस संबंध में पीएम मोदी ने एक्स पर किया पोस्ट
इस संबंध में पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “मैं कच्छ की सुंदरता को प्रदर्शित करने और राइडर्स को प्रोत्साहित करने के टीवीएस के प्रयासों की सराहना करता हूं।”
अब स्थायी पर्यटन मूल्य सृजन का एक शानदार उदाहरण बन चुकी यह पहल
वेणु ने पीएम मोदी के व्यापक प्रभाव की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह ठोस मुद्दों जैसे स्वदेशी निर्माण, डिजाइन और एमएसएमई के विकास पर भी ध्यान देते हैं, जिससे उद्योग को नई दिशा मिलती है। कच्छ में टीवीएस की यह पहल अब मोटरस्पोर्ट्स और त्योहारों के सहयोग से स्थायी पर्यटन मूल्य सृजन का एक शानदार उदाहरण बन चुकी है।