सिरसा। (सतीश बंसल)तृप्ता वेल्फेयर सोसायटी के 19 साल पूर्ण होने पर सोसायटी की अध्यक्ष तृप्ता चिटकारा के निवास पर एक मीटिंग का आयोजन किया गया। इस मीटिंग में भाजपा नेत्री सुनीता सेठी और गेस्ट ऑफ ऑनर सोनिया शर्मा थी। सुनीता सेठी ने सबसे पहले सोसायटी के 19 वर्ष पूर्ण होने पर संस्था के सदस्यों को बधाई दी और कहा कि वे काफी लंबे समय से देख रही हंै कि संस्था धार्मिक और सामाजिक क्षेत्र में बहुत पुण्य के कार्य कर रही है, जो प्रशंसनीय है, जैसे लड़कियों को आत्म निर्भर बनाना, महिलाओं को मान सम्मान देना, सत्संग करना, ठंडे पानी की छबील लगाना आदि। गैस्ट ऑफ ऑनर सोनिया शर्मा ने एक कविता सुनाकर संस्था की अध्यक्ष तृप्ता चिटकारा की प्रशंसा की और एडवोकेट प्रदीप मक्कड़ ने भी सोसायटी के कार्यों को सराहा। मयंक बतरा ने कहा कि तृप्ता वेल्फेयर सोसायटी महिलाओं के उत्थान के लिए लगातार प्रयासरत है। इसके साथ-साथ धार्मिक व सामाजिक कार्य भी लगातार किए जा रहे हैं। सेवानिवृत संजीव देवगुण ने कहा कि वे कुछ समय से संस्था के साथ जुडक़र काम कर रहे हंै और बड़ा अच्छा लग रहा है। जगदीश बूमरा ने कहा कि वे तन-मन-धन से संस्था के साथ हैं। रमेश साहुवाला ने कहा कि अगर इसी प्रकार आप लोगों का प्यार बना रहा तो हम आप लोगों की सेवा में अनवरत हाजिर रहेंगे। उन्होंने तृप्ता चिटकारा के प्रयासों की सराहना की और संस्था के 19 साल पूर्ण होने पर बधाई दी। तृप्ता चिटकारा ने संस्था के सभी सदस्यों के साथ मिलकर सुनीता सेठी और सोनिया को बुक्के देकर सम्मानित किया। इस मौके पर गुरदेव कौर, बलविंद्र कौर, मोनिका, मीना जैन, सुनीता, सीमा सहित काफी लोग उपस्थित थे।