वॉशिंगटन/डेनवर : इन दिनों विमान हादसों की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। अब एक ऐसा ही दहशतनाक मामला अमेरिका के डेनवर एयरपोर्ट से सामने आया है, जहां उड़ान भरने से ठीक पहले एक विमान के लैंडिंग गियर में भीषण आग लग गई, जिससे रनवे पर भगदड़ जैसा माहौल बन गया।
धुएं के गुबार और आग की लपटों के बीच 179 लोगों की जान जोखिम में पड़ गई, लेकिन समय रहते रेस्क्यू कर लिया गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। हादसे की तस्वीरें और वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
उड़ान से पहले लगी आग, मच गया हड़कंप
यह हादसा अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट AA3023 में हुआ, जो डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (DEN) से मियामी के लिए रवाना होने वाली थी। विमान जैसे ही रनवे पर था, उसके बाएं मुख्य लैंडिंग गियर (पहिए) में अचानक आग लग गई। धुएं और चिंगारियों को देख एयरपोर्ट कर्मियों ने तुरंत अलर्ट जारी किया और यात्रियों को इमरजेंसी स्लाइड के जरिए बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरू की।
वीडियो में दिखा डर का माहौल
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि विमान के आसपास धुआं और आग की लपटें उठ रही हैं। यात्री तेजी से चीखते-चिल्लाते हुए बाहर निकलते दिखाई देते हैं। राहत की बात यह रही कि पूरे घटनाक्रम के दौरान किसी की जान नहीं गई।
सभी 179 लोग सुरक्षित, एक को मामूली चोट
अधिकारियों के अनुसार, विमान में कुल 179 लोग सवार थे, जिनमें 173 यात्री और 6 क्रू मेंबर्स शामिल थे। इनमें से एक व्यक्ति को मामूली चोट आई है, जबकि बाकी सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया है। यह हादसा स्थानीय समयानुसार दोपहर 2:45 बजे हुआ, जब डेनवर फायर डिपार्टमेंट को विमान में आग की सूचना मिली और तुरंत मौके पर फायर टेंडर्स भेजे गए।
रखरखाव में गड़बड़ी बनी वजह, जांच जारी
अमेरिकन एयरलाइंस ने हादसे को लेकर एक आधिकारिक बयान जारी किया है, जिसमें कहा गया, "उड़ान भरने से ठीक पहले विमान के लैंडिंग गियर के एक टायर में रखरखाव संबंधी समस्या सामने आई थी। सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित रूप से विमान से बाहर निकाल लिए गए हैं। फिलहाल विमान को हमारी मेंटेनेंस टीम ने सेवा से हटा दिया है और इसकी विस्तृत जांच की जा रही है।"
एयरपोर्ट पर कुछ देर के लिए उड़ानें रुकीं
घटना के बाद कुछ समय के लिए डेनवर एयरपोर्ट पर विमान परिचालन प्रभावित रहा, हालांकि स्थिति नियंत्रण में आने के बाद उड़ानों को दोबारा बहाल कर दिया गया।