चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा ने विशेष सत्र के दूसरे दिन बीबीएमबी के बांधों पर सीआईएसएफ की तैनाती के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया। जल संसाधन मंत्री बरिंदर गोयल ने सदन में संबंधित प्रस्ताव पेश किया। सदन ने पंजाब सरकार से इस मामले को केंद्र सरकार के समक्ष उठाने का अनुरोध किया है। प्रस्ताव में कहा गया है कि पंजाब पुलिस बांध की सुरक्षा करने में पूरी तरह सक्षम है।
इस बीच, पंजाब विधानसभा में उस समय हंगामा मच गया जब विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने सत्ता पक्ष पर विधानसभा को मंच की तरह इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। मंत्री अमन अरोड़ा ने इसका विरोध करते हुए कहा कि बाजवा ने सदन का अपमान किया है।