चंडीगढ़ सरकारी नौकरी ढूंढ रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है।चंडीगढ़ शिक्षा विभाग जल्द ही सरकारी स्कूलों में 334 शिक्षकों की भर्ती करने जा रहा है। इसमें 218 जूनियर बेसिक टीचर (JBT), 109 ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) और कुछ विशेष पद शामिल हैं। यह कदम केंद्र सरकार द्वारा छात्र-शिक्षक अनुपात (PTR) को सुधारने के निर्देशों के बाद उठाया गया है।
बोर्ड ने चंडीगढ़ प्रशासन को सलाह दी है कि हर स्कूल में कितने बच्चे हैं और वहां कितने टीचर हैं, इसका पूरा डेटा तैयार किया जाए। इससे नए सत्र से पहले तय हो पाएगा कि कहां और कितने टीचरों की जरूरत है। साथ ही बोर्ड ने ये भी कहा है कि टीचरों की पोस्टिंग एक बार का काम नहीं होना चाहिए, बल्कि हर साल इसे प्लान करके किया जाना चाहिए।