चंडीगढ़: चंडीगढ़ पुलिस को नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। क्राइम ब्रांच थाना की टीम ने एक अंतरराष्ट्रीय व अंतरराज्यीय ड्रग सिंडिकेट का पर्दाफाश करते हुए तीन विदेशी नागरिकों समेत कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनसे भारी मात्रा में हेरोइन, एम्फेटामाइन और कोकीन सहित दो लग्जरी कारें भी बरामद की हैं।
इस ऑपरेशन को एसपी/क्राइम जसबीर सिंह के मार्गदर्शन, डीएसपी धीरज कुमार के पर्यवेक्षण और एसएचओ इंस्पेक्टर सतविंदर सिंह के नेतृत्व में अंजाम दिया गया।
एफआईआर संख्या 16 – अंतरराष्ट्रीय ड्रग नेटवर्क का खुलासा
22 जुलाई को एएसआई नसीब सिंह की टीम ने खरड़ में रहने वाले एक नाइजीरियाई नागरिक इमोरू डेमियन को 62.60 ग्राम एम्फेटामाइन के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में सिंडिकेट का और खुलासा हुआ, जिसके बाद दिल्ली से दो और विदेशी नागरिकों को पकड़ा गया:
ओकोये ननमदी से 35.80 ग्राम कोकीन, 5.73 ग्राम एम्फेटामाइन और होंडा एकॉर्ड कार बरामद हुई।
तौफे यूसुफ से 34.85 ग्राम कोकीन बरामद की गई।
तीनों आरोपी मेडिकल या बिजनेस वीजा पर भारत आए थे और पंजाब-हरियाणा में बसे नाइजीरियाई नेटवर्क के जरिये चंडीगढ़ व ट्राइसिटी के युवाओं को नशा बेच रहे थे। वे आपस में सीधे संपर्क नहीं करते थे, बल्कि व्हाट्सएप के ज़रिए विदेश में बैठे संचालक से निर्देश प्राप्त करते थे।
एफआईआर संख्या 15 – बीएमडब्ल्यू में पकड़े दो स्थानीय सप्लायर
एक अन्य कार्रवाई में 19 जुलाई को एएसआई भूपिंदर सिंह की टीम ने चंडीगढ़ में बीएमडब्ल्यू कार को रोका। कार की खिड़की तोड़कर पुलिस ने दो लोगों को पकड़ा:
शिवा ठाकुर (31 वर्ष), सेक्टर 45 बी, चंडीगढ़ से 50.88 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
जैसल बैंस (29 वर्ष), फतेहगढ़ साहिब की रहने वाली है और बी.ए. (अंग्रेज़ी ऑनर्स) की छात्रा है। वह आरोपी के साथ 11वीं कक्षा से जुड़ी रही है। आरोप है कि वह स्कैनर के जरिए ड्रग मनी रिसीव करती थी।
शिवा ठाकुर पर पहले से भी एनडीपीएस एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं और वह दो बार सजा काट चुका है।
ड्रग सिंडिकेट से जोड़ी गई अन्य कार्रवाई
इसके अलावा, एफआईआर संख्या 01/2025 में पुलिस ने आरोपी गगन उर्फ गोगी की 6 संपत्तियों (कुल अनुमानित मूल्य ₹2.80 करोड़) को कुर्क करने की न्यायिक अनुमति प्राप्त की है। गगन पर एनडीपीएस और एक्साइज एक्ट के तहत कुल 5 मामले दर्ज हैं। वह अपनी अवैध कमाई से चल-अचल संपत्तियाँ खरीदता था।
एसपी जसबीर सिंह ने बताया कि पुलिस सिंडिकेट के नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त करने की दिशा में तेजी से कार्य कर रही है। यह सफलता ड्रग्स के खिलाफ चंडीगढ़ पुलिस की प्रतिबद्धता और सतर्कता का परिचायक है।
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत सख्त कार्रवाई की है और मामले की गहन जांच जारी है। विदेश मंत्रालय के माध्यम से इन विदेशी आरोपियों की वीजा स्थिति और संलिप्तता की भी जानकारी जुटाई जा रही है।