बासटेयर। कैमरून ग्रीन (नाबाद 55), जॉश इंग्लिस (55) और ग्लेन मैक्सवेल (47) की शानदार पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने चौथे टी-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को चार गेंद शेष रहते तीन विकेट से हरा दिया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों सीरीज में 4-0 से अजेय बढ़त बना ली है। 206 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने पहले ही ओवर में कप्तान मिचेल मार्श (शून्य) का विकेट गंवा दिया। इसके बाद जॉश इंग्लिस और ग्लेन मैक्सवेल की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया की पारी को संभालने का प्रयास किया। दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 65 रन जोड़े।
सातवें ओवर में रोमारियो शेफर्ड ने जॉश इंग्लिस 30 गेंदों में 51 रन को आउटकर इस साझेदारी को तोड़ा। 11वें ओवर में अकील हुसैन ने ग्लेन मैक्सवेल 18 गेंदों में (47) को आउट कर ऑस्ट्रेलियाई तूफान को रोक दिया। इसके बाद मिचेल ओवेन (दो) और कूपर कॉनली (शून्य) के विकेट गिरने के बाद वेस्टइंडीज को जीत की उम्मीद जगी। लेकिन ऐरन हार्डी ने कैमरून ग्रीन के साथ छठे विकेट के लिए 51 रन जोड़ कर ऑस्ट्रेलिया को जीत की ओर अग्रसर कर दिया। ऐरन हार्डी 16 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हुए। जेवियर बार्टलेट (नौ) रन आउट हुए।
ऑस्ट्रेलिया ने 19.2 ओवर में सत विकेट पर 206 रन बनाकर मुकाबला तीन विकेट से जीत लिया। कैमरून ग्रीन 35 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्कों की मदद से (नाबाद 55) रनों की पारी खेली। वेस्टइंडीज की ओर से जेडाया ब्लेड्स ने तीन विकेट लिए। जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड और अकील हुसैन ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
इससे पहले आज यहां ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज के लिए ब्रैंडन किंग और कप्तान शाई होप की सलामी जोड़ी ने तेज शुरुआत की। दूसरे ओवर में जेवियर बार्टलेट ने ब्रैंडन किंग (18) को आउटकर ऑस्ट्रेलिया को पहली सफलता दिलाई। वेस्टइंडीज का दूसरा विकेट शाई होप (10) के रूप में गिरा। उन्हें भी बार्टलेट ने आउट किया। रॉस्टन चेज (शून्य) पर आउट हुए। इसके बाद शरफेन रदरफोर्ड 15 गेंदों में 31 रन बना कर आउट हुये। एक समय वेस्टइंडीज ने 67 के स्कोर पर अपने चार विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में रोवमैन पॉवेल ने शिमरोन हेटमायर के साथ पांचवें विकेट के लिए 43 रन जोड़कर टीम को संभालने का प्रयास।
हेटमायर 16 रन और पॉवेल ने 28 रन बनाकर आउट हुए। इनके अलावा रोमारियो शेफर्ड ने 28, जबकि जेसन होल्डर ने 26 रन का योगदान दिया। वेस्टइंडीज ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट पर 205 रनों का स्कोर खड़ा किया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जम्पा ने तीन विकेट लिये। ऐरन हार्डी, जेवियर बार्टलेट और शॉन ऐबट ने दो-दो बल्लेबाजों को आउट किया।