चंडीगढ़ : पंजाब में चल रही नशा विरोधी मुहिम ‘युद्ध नशों के विरुद्ध’ 133वें दिन भी जारी रही। शनिवार को पंजाब पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 120 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया। इनके पास से 707 ग्राम हेरोइन और 16,300 रुपए की ड्रग मनी बरामद की गई। अब तक इस मुहिम के तहत कुल 21,660 तस्कर पकड़े जा चुके हैं। यह राज्यव्यापी ऑपरेशन पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव के निर्देशों पर एकसाथ सभी 28 जिलों में चलाया गया।
सीएम भगवंत मान के निर्देश पर चल रही सख़्त कार्रवाई
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने सभी पुलिस कमिश्नरों, डिप्टी कमिश्नरों और सीनियर पुलिस अधिकारियों को साफ निर्देश दिए हैं कि पंजाब को नशा मुक्त बनाना है। इसी दिशा में काम करते हुए पंजाब सरकार ने वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा की अगुवाई में 5 सदस्यीय कैबिनेट सब-कमेटी भी गठित की है, जो पूरे अभियान की निगरानी कर रही है।
428 ठिकानों पर छापेमारी, 472 संदिग्धों की जांच
स्पेशल DGP लॉ एंड ऑर्डर अर्पित शुक्ला ने जानकारी दी कि यह ऑपरेशन 85 गजटेड अफसरों की निगरानी में किया गया। इसमें 180 से ज्यादा पुलिस टीमें शामिल रहीं, जिनमें 1300 से अधिक जवान तैनात थे। पुलिस ने पूरे प्रदेश में 428 ठिकानों पर छापेमारी, 472 संदिग्धों से पूछताछ और 77 एफआईआर दर्ज की हैं।
डि-एडिक्शन पर भी फोकस, 76 लोग इलाज के लिए हुए तैयार
अर्पित शुक्ला ने बताया कि सरकार की तीन-स्तरीय रणनीति – एन्फोर्समेंट, डि-एडिक्शन और प्रिवेंशन (EDP मॉडल) – पर तेज़ी से काम हो रहा है। इसी के तहत शनिवार को 76 नशा पीड़ितों को नशा छुड़ाने और पुनर्वास इलाज के लिए राज़ी किया गया।