मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। इस केस में हथियारों की सप्लाई करने वाला मुख्य आरोपी शहबाज अंसारी एक बार फिर अंतरिम जमानत पर बाहर आने के बाद फरार हो गया है। आरोपी के लापता होने से पुलिस प्रशासन और एनआईए में हड़कंप मच गया है। सूत्रों के अनुसार, उसके मोबाइल की लोकेशन भी ट्रेस नहीं हो रही और फोन बंद है।
पहले भी पत्नी के नाम पर ली थी जमानत, अब दोबारा दोहराई चाल
बताया जा रहा है कि पिछले महीने शहबाज अंसारी ने पत्नी की सर्जरी का हवाला देकर अंतरिम जमानत ली थी, लेकिन निर्धारित समय पर वापसी नहीं की और अब उसका कोई सुराग नहीं है। इस बार भी अदालत में दिया गया पता फर्जी निकला, और जिस पत्नी की सर्जरी के नाम पर वह बाहर आया, वह भी अब लापता है। यह पहला मौका नहीं है। 2023 में भी अंसारी ने अपनी पत्नी की प्रेगनेंसी का बहाना बनाकर दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट से अंतरिम जमानत ली थी और फिर वापस नहीं लौटा था।
इंटरनेशनल हथियार तस्कर नेटवर्क से जुड़ा है अंसारी
शहबाज अंसारी का नाम एक अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्करी नेटवर्क से जुड़ा हुआ है। एनआईए और पंजाब पुलिस का दावा है कि अंसारी ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग को हथियार सप्लाई किए, जिसके लिए वह हवाला के जरिए लाखों रुपये कमाता था। गिरफ्तारी के समय भी उसके पास से हथियार बरामद हुए थे।
एनआईए और पुलिस की टीमें दबिश में जुटीं
अब अंसारी की तलाश में एनआईए और पंजाब पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल ऑपरेशन शुरू किया गया है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि उसके नेपाल या बांग्लादेश भागने की आशंका भी जताई जा रही है।
क्या बोले अधिकारी?
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "हम आरोपी को जल्द पकड़ लेंगे, उसके खिलाफ कोर्ट में सख्त कार्रवाई की जाएगी। बार-बार न्यायिक सिस्टम का दुरुपयोग गंभीर मामला है।"