कपूरथला. पंजाब की कपूरथला सेंट्रल जेल में बंद एक हवालाती की तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद उसकी मौत हो गई। जेल प्रशासन ने उसे तुरंत इलाज के लिए सिविल अस्पताल कपूरथला के इमरजेंसी वार्ड में लाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी।
मृतक की पहचान चारणजीत सिंह के रूप में हुई
जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान चरनजीत सिंह पुत्र सरवन सिंह निवासी कपूरथला के रूप में हुई है। वह कपूरथला की केंद्रीय जेल में विचाराधीन बंदी के तौर पर था।
ड्यूटी डॉक्टर का बयान
ड्यूटी पर मौजूद इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर ने बताया कि जब हवालाती को अस्पताल लाया गया, तब तक उसकी धड़कनें बंद हो चुकी थीं। जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया।
जेल प्रशासन की जांच शुरू
मामले की सूचना संबंधित प्रशासन को दे दी गई है और जेल प्रशासन की ओर से मामले की जांच शुरू कर दी गई है। अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हवालाती की तबीयत किस कारण बिगड़ी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही असली वजह का खुलासा हो सकेगा।