सिरसा (सतीश बंसल)। शाह सतनाम शाह मस्ताना जी धाम सरसा में रविवार को रूहानी मजलिस का आयोजन किया गया। मानसून की रिमझिम फुहारों के बीच बड़ी तादाद में लोग रूहानी मजलिस में पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन वचनों को श्रवण करने के लिए पहुंचे। मजलिस के दौरान कविराज भाइयों ने भजन शबद गाकर नाम शब्द की महिमा गाई। बड़ी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से पूज्य गुरुजी का रिकार्डिड सत्संग प्रसारित किया गया, जिसे साध संगत ने बड़े ही श्रद्धाभाव से एक्रागचित होकर सुना। मजलिस के पश्चात आई हुई साध संगत को लंगर वितरित किया गया। प्रबंधन कमेटी द्वारा साध संगत की सुविधा के लिए बेहतरीन प्रबंध किए गए थे।