सिरसा।(सतीश बंसल)। पंचकूला में 27 से 29 जून तक आयोजित हरियाणा ओलंपिक बॉक्सिंग टूर्नामेंट में भरोखां के युवा बॉक्सर रोबिन ने 80 किलोग्राम वर्ग में अपने शानदार पंच से रजत पदक जीतकर गांव व सिरसा जिले का नाम रोशन किया। रोबिन की शानदार सफलता पर सीनियर व अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज मनदीप जांगड़ा, सीनियर बॉक्सर विनोद रोज, सतीश सुथार, संदीप बैनीवाल, प्रदीप गोदारा, मोहित, संजय, चंदन, पवन करमवीर, संदीप, लवदीप, अंकित, जसपाल, प्रियंका, मोनिका, सतबीर, कृष्ण व सभी सीनियर बॉक्सर, जिला कोच सुनील, सतबीर कौर ने उसे बधाई व भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। कोच राहुल शर्मा ने बताया कि पंचकूला में आयोजित हरियाणाण् ओलंपिक बॉक्सिंग टूर्नामेंट में सिरसा की ओर से 80 किलोग्राम वर्ग में भरोखां निवासी रोबिन ने प्रतिभागिता की और अपने शानदार पंच से विरोधी खिलाड़ी को परास्त करते हुए रजत पदक पर कब्जा किया। उन्होंने बताया कि रोबिन काफी समय से उनके पास बॉक्सिंग की कोचिंग ले रहा है और बॉक्सिंग के प्रति पूरी तरह से समर्पित है। इससे पूर्व भी वह कई प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन कर चुका है।