पंजाब सरकार ने विकास क्रांति के तहत गुरदासपुर जिले के गांवों के सर्वांगीण विकास के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। इस दिशा में स्थानीय पंचायतों को 2.45 करोड़ रुपये की विशेष ग्रांट प्रदान की गई है। यह ग्रांट पंचायतों को सड़क, जल आपूर्ति, पार्कों, गलियों और नालियों के सुधार एवं साफ पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए दी गई है।
ग्रांट चेक सौंपते हुए रमण बहल ने दी यह जानकारी
पंजाब हेल्थ सिस्टम्स कॉरपोरेशन के चेयरमैन श्री रमण बहल ने आज गुरदासपुर के पंचायत भवन में 45 पंचायतों को विकास कार्यों के लिए 2.45 करोड़ रुपये के चेक सौंपे। उन्होंने बताया कि इस राशि में से 1.20 करोड़ रुपये पंचायत विभाग द्वारा विकास कार्यों के लिए और 1.25 करोड़ रुपये जल आपूर्ति विभाग द्वारा पीने योग्य साफ पानी की व्यवस्था के लिए खर्च किए जाएंगे।
सरकार का उद्देश्य: सभी क्षेत्रों में समान विकास
रमण बहल ने कहा, "हमारी सरकार का मुख्य एजेंडा राज्य का सर्वांगीण विकास है। हम गांवों को इस विकास यात्रा का हिस्सा बना रहे हैं। विकास कार्यों के लिए इस ग्रांट का कोई अभाव नहीं है और आने वाले समय में और अधिक ग्रांट जारी की जाएंगी।"
उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से अपील की कि यह ग्रांट ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ खर्च की जाए, क्योंकि यह राशि राज्य के लोगों के टैक्स से जुटाई गई है। साथ ही, उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे विकास कार्यों की गुणवत्ता की पूरी निगरानी करें, ताकि आम जनता को वास्तविक लाभ मिल सके।
धन्यवाद और भविष्य की योजनाएं
इस मौके पर पंचायत प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और रमण बहल का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस पहल से उनके गांवों में विकास कार्यों में गति आएगी। बैठक में बीडीपीओ गुरदासपुर दिलबाग सिंह, जल आपूर्ति विभाग के विजे कुमार, आम आदमी पार्टी के ब्लॉक प्रधान रणजीत सिंह बाबरी, युद्ध नशे के खिलाफ मुहिम के हलका कोऑर्डिनेटर नीरज सलहोतरा, हनी बहल, परमजीत सिंह पम्मा हसनपुर, विक्रमजीत सिंह सोढ़ी, बावा बहल और अन्य पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे।