गुरदासपुर: गर्मी की छुट्टियों के बाद आज स्कूलों में पहली बार क्लासेज शुरू हुईं। इस दौरान एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब गुरदासपुर के मुहल्ला प्रताप नगर निवासी पीटर का बेटा साहिल अपनी बुआ के साथ आंगनवाड़ी सेंटर कादियां गया। साहिल की बुआ ने उसे आंगनवाड़ी सेंटर में छोड़कर घर वापसी की, लेकिन कुछ समय बाद सेंटर से फोन आया कि साहिल का कहीं पता नहीं चल रहा है। यह सुनकर घरवालों के होश उड़ गए और उन्होंने तुरंत बच्चे की तलाश शुरू कर दी।
पुलिस की तत्परता से बच्चे की हुई सकुशल बरामदगी
इस बीच, कादियां पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्चे को एक घंटे के भीतर नूर अस्पताल चौक से ढूंढ लिया। पुलिस ने बताया कि साहिल स्कूल से नजर बचाकर बाहर निकल आया था और अकेला बाजार की ओर जा रहा था। पुलिस कर्मी ने साहिल को अकेले घूमते देखा और तुरंत उसे पुलिस स्टेशन ले आए।
परिजनों ने पुलिस की मदद के लिए किया धन्यवाद
पुलिस ने बच्चे को सकुशल उसके माता-पिता के हवाले कर दिया। परिजनों ने पुलिस की तत्परता और मदद के लिए उनका धन्यवाद किया। पुलिस की सक्रियता और तत्परता की इलाके में जमकर सराहना की जा रही है।