सिरसा।(सतीश बंसल)। श्री श्याम बगीची प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पवन गर्ग ने अपनी 16वीं वैवाहिक वर्षगांठ प्रभु श्याम के भजनों के माध्यम से मनाई। इस अवसर पर पवन गर्ग के परिजनों के साथ-साथ सैकड़ों की संख्या में श्रीश्याम भक्त मौजूद थे। पारिवारिक कार्यक्रम के आरंभिक चरण में पवन गर्ग ने अपनी पत्नी तमन्ना गर्ग व अन्य परिजनों के साथ श्री श्याम के चरणों में शीश नवाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान उपस्थित सैकड़ों श्री श्याम भक्तों ने भी पवन गर्ग व उनकी पत्नी को अपनी ओर से शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य व दीर्घायु जीवन की कामना की। कार्यक्रम के दौरान भजन गायक राजेंद्र गनेरीवाला, श्री श्याम ताली कीर्तन से सन्नी ने भगवान श्री श्याम के शानदार भजनों की प्रस्तुति दी जिस पर सभी श्रद्धालु जमकर नाचे। बाद में पवन गर्ग ने परिजनों सहित केक काटा व प्रसाद स्वरूप सभी को दिया। इस अवसर पर सभी ने अल्पाहार का भी आनंद लिया।