Tuesday, July 01, 2025
BREAKING
पीएम मोदी ने ‘राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस’ पर डॉक्टरों को दीं शुभकामनाएं, बताया ‘मानवता का स्तंभ’ ‘डिजिटल इंडिया’ के 10 वर्ष, पीएम मोदी ने कहा – ‘ये सशक्तिकरण के नए युग की शुरुआत’ राष्ट्रीय सहकारिता नीति की जल्द होगी घोषणा: अमित शाह रेलवे ने आज से यात्री रेल सेवा के मूल किराये में वृद्धि की लागू राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज करेंगी यूपी के पहले आयुष विश्वविद्यालय का लोकार्पण दिल्ली में पुराने पेट्रोल-डीजल वाहनों को आज से नहीं मिलेगा ईंधन, निगरानी के लिए पुलिस की टीमें तैनात रहस्यों के स्वामी हैं पुरी के जगन्नाथ, जानिये आश्चर्य से भरी कथा पाक की परमाणु धमकी से नहीं डरता भारत, ईरान-इजरायल संकट में मदद को तैयार: विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर भारत-भूटान के बीच संपन्न हुई विकास सहयोग वार्ता; दस हजार करोड़ रुपये की मदद की घोषणा मंडी में 4 जगह फटे बादल, गोहर में बह गए 9 लोग, हिमाचल में अगले 3 घंटे बेहद खतरनाक

हरियाणा

भक्ति किसी उम्र की मोहताज नहीं है: आशीष गौतम

30 जून, 2025 01:24 PM

सिरसा। (सतीश बंसल)। सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज व निरंकारी राजपिता की असीम अनुकम्पा से बच्चों के भविष्य को आकार देने और उन्हें आध्यात्मिकता व नैतिकता से जोडऩे के उद्देश्य से रविवार को मंडी डबवाली के चौटाला रोड स्थित निरंकारी सत्संग भवन में जोन स्तरीय बाल समागम का सफल आयोजन किया गया। इस सत्संग कार्यक्रम की अध्यक्षता मेरठ से पधारे निरंकारी मिशन के प्रचारक आशीष गौतम ने की। आशीष गौतम ने अपने विचारों में कहा कि जो बच्चे आज अपने माता-पिता की उंगली पकड़कर सत्संग में जाते हैं और प्रभु की भक्ति में जुड़ जाते हैं, वो बड़े होकर जहां अपने जीवन में सुख प्राप्त करते हैं, वही अपने माता-पिता का बुढ़ापे का सहारा भी बनते हैं। जो बच्चे आज माता-पिता की उंगली पकड़ कर आते हैं वो कल अपने माता-पिता की उंगली पकड़ कर उनको सत्संग में लाया करेंगे। उन्होंने कहा कि सत्संग में आने से बच्चों का जहां आध्यात्मिक विकास होता है, वहीं वो नैतिक रूप से भी विकसित होते हैं। उन्होंने सभी बच्चों से कहा कि आज जो भी उन्होंने सीखा है, उसको जीवन जरूर धारण करें। वहीं संत निरंकारी मिशन के टोहाना जोन के जोनल इंचार्ज रमन नागपाल ने आए हुए प्रचारक महात्मा आशीष गौतम का स्वागत व अभिनंदन किया। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में जोन नंबर 9 के अंतर्गत आने वाले सिरसाए जींद और फतेहाबाद जिलों की विभिन्न ब्रांचों से बड़ी संख्या में बाल संतों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। समागम में बच्चों ने आध्यात्मिक और नैतिक मूल्यों को समझने के साथ-साथ सत्संग के माध्यम से प्रेरणादायक विचारों को ग्रहण किया। समागम के समापन के पश्चात सभी के लिए लंगर की व्यवस्था की गई, जिसमें सभी ने एक साथ बैठकर लंगर प्रसाद ग्रहण किया। उन्होंने यहां पहुंचे सभी श्रद्धालुओं, धर्म प्रेमी सज्जनों बच्चों और उनके माता-पिता का अभिनंदन किया। इस दौरान मंडी डबवाली के संयोजक महात्मा ने स्थानीय प्रशासन, पुलिस विभाग, नगर पालिका, पीडब्ल्यूडी, साधसंगत सभी का धन्यवाद किया। वहीं पिछले दिनों स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी निरंकारी मिशन को रक्तदान में हमेशा अग्रणी रहने के लिए सम्मानित किया गया।

Have something to say? Post your comment