Tuesday, July 01, 2025
BREAKING
पीएम मोदी ने ‘राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस’ पर डॉक्टरों को दीं शुभकामनाएं, बताया ‘मानवता का स्तंभ’ ‘डिजिटल इंडिया’ के 10 वर्ष, पीएम मोदी ने कहा – ‘ये सशक्तिकरण के नए युग की शुरुआत’ राष्ट्रीय सहकारिता नीति की जल्द होगी घोषणा: अमित शाह रेलवे ने आज से यात्री रेल सेवा के मूल किराये में वृद्धि की लागू राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज करेंगी यूपी के पहले आयुष विश्वविद्यालय का लोकार्पण दिल्ली में पुराने पेट्रोल-डीजल वाहनों को आज से नहीं मिलेगा ईंधन, निगरानी के लिए पुलिस की टीमें तैनात रहस्यों के स्वामी हैं पुरी के जगन्नाथ, जानिये आश्चर्य से भरी कथा पाक की परमाणु धमकी से नहीं डरता भारत, ईरान-इजरायल संकट में मदद को तैयार: विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर भारत-भूटान के बीच संपन्न हुई विकास सहयोग वार्ता; दस हजार करोड़ रुपये की मदद की घोषणा मंडी में 4 जगह फटे बादल, गोहर में बह गए 9 लोग, हिमाचल में अगले 3 घंटे बेहद खतरनाक

हरियाणा

प्रदेश भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल: दिग्विजय चौटाला

30 जून, 2025 01:22 PM

सिरसा।(सतीश बंसल)। जननायक जनता पार्टी के युवा प्रदेशध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि प्रदेश की वर्तमान भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है और यही कारण है कि आज प्रतिदिन हरियाणा में प्रतिदिन तीन मर्डर की घटनाएं सामने आ रही हैं। इस दिशाहीन सरकार के समय में प्रदेश का हर वाशिंदा खौफ के साए में जीने को विवश है। वे रविवार को युवा जोड़ो अभियान के तहत सिरसा, ऐलनाबाद व रानियां हलके में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व उन्होंने अपने अभियान की शुरूआत सिरसा शहर में जेजेपी के कर्मठ कार्यकर्ता लक्की चौधरी द्वारा आयोजित कार्यक्रम से की। इसके बाद वे अलीमोहम्मद, नहराणा, रामपुरा ढिल्लों, मल्लेकां, ऐलनाबाद, गांव बणी, बालासर व सुल्तानपुरिया में भी पहुंचे और काफी संख्या में युवाओं को जेजेपी से जोड़ा। इस दौरान युवा जेजेपी के प्रदेशाध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने वर्तमान भाजपा सरकार की बेकायदगियों पर कहा कि आज सरकार ने पहले से महंगाई के बोझ तले जीवन गुजार रही जनता पर बिजली के रेट बढ़ाकर उनकी कमर पूरी तरह से तोड़ दी है।

 

उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने बिजली के बढ़े हुए रेट वापिस नहीं लिए तो जेजेपी प्रदेश में एक बड़ा आंदोलन करेगी। बिजली के बेतहाशा रेट बढ़ाकर सरकार ने आम आदमी से लेकर व्यापारी तक की जेब पर डाका डाला है। प्रदेश में स्थिति की गंभीरता का आंकलन इसी बात से किया जा सकता है कि बदमाश बेखौफ होकर हत्या, लूटपाट, डाकाजनी जैसी घटनाओं को सार्वजनिक रूप से अंजाम दे रहे हैं और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से पंगु साबित हो रहा है। सरकार की विफलता का इससे बड़ा प्रमाण क्या होगा कि सरकार 6 साल में सीईटी कंडक्ट नहीं करवा पाई। अब तिथि निकाली है तो पहले फर्जी पोर्टल सामने आ गया और असली पोर्टल पर आवेदन जमा ही नहीें हो पाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश को सही मायने में विकसित डगर पर ले जाने के लिए प्रदेशवासी पुन: पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को अपना विकल्प मान रहे हैं। मतदाताओं को समझ आ गया है कि लंबे समय तक प्रदेश की कोई सेवा कर सकता है तो वे केवल दुष्यंत चौटाला ही हैं।

 

पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने ही 75 प्रतिशत हरियाणा के युवाओं के लिए आरक्षण की आवाज उठाने का काम किया, हालांकि यह मामला अभी न्यायालय में विचाराधीन है। अगर यह आरक्षण लागू हो जाता है तो आने वाली युवा पीढ़ी दुष्यंत को याद करेंगे। महिलाओं को पंचायत में आरक्षण दिलाने का काम भी दुष्यंत चौटाला ने ही किया था। जेजेपी नेता ने कहा कि हम पार्टी की नींव को मजबूत करने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं। जो कार्यकर्ता रूठ गए थे, वे वापिस लौट रहे हैं और आए दिन नई ज्वाईनिंग हो रही है। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि हरियाणा में एक बार फिर जेजेपी संगठन को मजबूती से खड़ा किया जा रहा है और इस कड़ी में अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को जोड़ा जा रहा है, खासकर युवाओं को इसमें अधिमान दिया जा रहा है।

 

इस अवसर पर जेजेपी के जिलाध्यक्ष अशोक वर्मा, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव राधेश्याम शर्मा, राजेंद्र लितानी, धर्मपाल वर्मा, हरिसिंह भारी, जिला प्रेस प्रवक्ता अमर सिंह ज्याणी, हल्काध्यक्ष अजब ओला, पवन शेरपुरा, ऐलनाबाद हलकाध्यक्ष अनिल कासनियां, एडवोकेट सुरेंद्र भागीराम, पूर्व हलका प्रधान सुधीर कूकना, फतेहाबाद से जतिन खिलेरी, रणदीप सिंह मट्टदादू, लक्की चौधरी, मुकेश चोयल, जेनाराम, हरिसिंह थकान, विनोद बिजारणिया, कादर खान, यूसुफ खान, बलकरण भंगू, अमन गिल, हनुमान शर्मा, सरपंच राजेश सहारण, शांतनु बिश्रोई, सुरजीत ढिल्लों, राजेंद्र ढिल्लों, नवप्रीत सिंह, मंगतराम बिजारणियां, विनोद बिजारणियां, राजेंद्र कसवां एडवोकेट, हरबेल सिंह खाजाखेड़ा, संदीप भाटी, अंजनी लड्ढा, गौरीशंकर लड्ढा, अमन मट्टदादू, गौरीशंकर बूमरा, दीपक भाटिया, कुलदीप थिराज, कुलदीप जांगू, अजय सिहाग सहित जेजेपी के अनेक कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद थे।

Have something to say? Post your comment