भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के अभी दो मैच हुए हैं और दोनों टीमें ने एक एक मैच जीता है। टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल इस सीरीज में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। गिल ने अब तक दो टेस्ट मैचों की चार पारियों में तीन शतक लगाकर कुल 585 रन बना लिए हैं। इनमें एक दोहरा शतक भी शामिल है। गिल के पास इस सीरीज में इतिहास रचने का भी मौका है। अगर गिल इसी तरह खेलते रहे तो बहुत जल्द वह डॉन ब्रैडमैन के 95 साल पुराने रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं।
बता दें कि ब्रैडमैन के नाम एशेज सीरीज में इंग्लैड में 139 से ऊपर की औसत के साथ 974 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से चार शतक निकले थे। यह महारिकॉर्ड उन्होंने साल 1930 में बनाया था। तब से लेकर आज तक कोई भी खिलाड़ी उनके इस रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाया है। हालांकि पूर्व भारतीय खिलाड़ी गावस्कर उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब पहुंच गए थे। गावस्कर ने 1971 में वेस्टइंडीज दौरे पर 8 पारियों में 774 रन बनाए थे।
लेकिन अब गिल ब्रैडमैन और गावस्कर के रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब पहुंच गए हैं। गिल के पास अभी तीन टेस्ट मैचों की छह पारियों में यह मौका है। अग गिल इन छह पारियों में करीब 400 रन बना लेते हैं तो नया इतिहास रच देंगे। वहीं, गावस्कर को भी भरोसा है कि गिल न सिर्फ उनका रिकॉर्ड तोड़ेगा बल्कि ब्रैडमैने के रिकॉर्ड को भी धवस्त करते हुए एक टेस्ट सीरीज में 1000 रन पूरे करेंगे।
बता दें कि पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच 10 जुलाई से क्रिकेड के मक्का लॉर्ड्स में खेला जाएगा। भारत ने लॉर्डस में अब तक 19 टेस्ट मैच खेले हैं, जिमें से तीन जीत 12 हार और चार मैच ड्रॉ रहे हैं।