टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में अभी तक गजब की फॉर्म में नजर आए हैं। ऋषभ पंत ने पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जड़े थे, जबकि दूसरे मैच में भी उनके बल्ले से एक अर्धशतक आया। इस तरह वे इस सीरीज में भारत के दूसरे और दोनों टीमों को मिलाकर तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इस सीरीज में वे टीम इंडिया के ऑल टाइम सिक्सर किंग भी बन सकते हैं। इसके लिए उनको कोई बड़ा कमाल करने की जरूरत नहीं है।
दरअसल, ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के जड़ने से महज 5 हिट दूर हैं। अगर वे सीरीज के बाकी बचे तीन मैचों में पांच छक्के जड़ देते हैं तो वे इस फॉर्मेट में टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। इस समय वे भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं। ऋषभ पंत से आगे रोहित शर्मा और उनसे आगे वीरेंद्र सहवाग हैं। सहवाग का रिकॉर्ड लंबे समय तक रहा है, जो अब टूटने की कगार पर है।
ये भी पढ़ें:'नरक जैसी जगह में रहा आकाश दीप, लोग वहां मर जाते', पूर्व कोच ने बताई वो दास्तां
वीरेंद्र सहवाग ने 90 छक्के अपने टेस्ट करियर में टीम इंडिया के लिए जड़े, जबकि रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर को 88 छक्कों पर समाप्त किया। वहीं, ऋषभ पंत महज 45 मैचों में 86 छक्के जड़ चुके हैं। अगर वे 5 छक्के और जड़ देते हैं तो वे सिक्सेज के सिकंदर टीम इंडिया की ओर से बन जाएंगे। टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों में शामिल होने के लिए ऋषभ पंत को महज 13 छक्कों की दरकार है। इस सीरीज की बात करें तो पंत ने अब तक चार पारियों में 13 छक्के जड़ दिए हैं। वे इस सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज हैं।