भारतीय महिला टीम की अनुभवी स्पिनर दीप्ति शर्मा आईसीसी वूमंस गेंदबाजों की टी-20 रैंकिंग में अब दूसरे नंबर पर पहुंच गई हैं। वह अब नंबर-1 की गद्दी हासिल करने से सिर्फ आठ रेटिंग प्वाइंट दूर हैं। मंगलवार को आईसीसी की तरफ से जारी ताजा रैंकिंग में दीप्ति शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया की अन्नाबेल सदरलैंड को पीछे छोड़ते हुए दूसरा पायदान हासिल किया है। रैंकिंग में पाकिस्तान की सादिया इकबाल 746 रेटिंग प्वाइंट के साथ टॉप पर हैं। भारतीय महिला टीम की तेज गेंदबाज अरुंधति रेड्डी को रैंकिंग में 11 पायदान का फायदा हुआ है और वह 43वें स्थान पर पहुंच गई हैं। रेणुका सिंह ठाकुर 706 अंकों के साथ छठे नंबर पर मौजूद हैं।
द हंड्रेड वूमंस टूर्नामेंट से वापस लिया नाम
दीप्ति शर्मा ने वर्कलोड मैनेजमेंट की वजह से वूमंस के द हंड्रेड टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है। वह इस टूर्नामेंट में लंदन स्पिरिट टीम का हिस्सा थी।