लंदन; गत विंबलडन चैंपियन कार्लोस अल्काराज ने ब्रिटेन के कैमरन नॉरी को और महिला वर्ग में अमरीका की अमांडा अनिसिमोवा ने अनास्तासिया पाव्लुचेनकोवा को हराकर टूर्नामेंट के सेमीफाइल में प्रवेश किया। सेंटर कोर्ट में खेले क्वार्टर फाइनल में अल्काराज ने एक घंटे 39 मिनट तक चले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए नॉरी को 6-2, 6-3, 6-3 से सेमीफाइनल में जगह पक्की की। अल्काराज अब सेमीफाइनल में अमरीकी टेलर फ्रिट्ज से मुकाबला करेंगे। एक नंबर कोर्ट पर खेले गए मुकाबले में अमांडा अनिसिमोवा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक नाटकीय क्वार्टर फाइनल मुकाबले में रूस की अनास्तासिया पाव्लुचेनकोवा को 6-1, 7-6(9) से हराकर पहली बार ङ्क्षवबलडन सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
23 वर्षीय अमरीकी खिलाड़ी पहले सेट में दबदबा बनाने और दूसरे सेट में 5-2 से आगे होने के बाद सीधी जीत की ओर अग्रसर दिख रही थीं, लेकिन मैच उस समय रोमांच पैदा हो गया, जब बीमारी और थकान से जूझ रही पाव्लुचेनकोवा ने जोरदार वापसी की। रूसी खिलाड़ी ने कई मैच प्वाइंट बचाए और सेट को रोमांचक टाई-ब्रेकर में पहुंचा दिया। अनिसिमोवा ने आखिरकार अपने चौथे मैच प्वाइंट पर 10-9 के स्कोर पर शानदार रिटर्न के साथ मैच अपने नाम कर लिया। अनिसिमोवा अब सेमीफाइनल में नंबर-1 वरीयता प्राप्त आर्यना सबालेंका से भिड़ेंगी। सबालेंका ने पहले ही दिन लौरा सीगेमंड जैसी मुश्किल प्रतिद्वंद्वी को हराया था।