Thursday, September 04, 2025
BREAKING
online gaming पर केंद्र सरकार सख्त: गेमिंग के खिलाफ दायर सभी याचिकाओं पर उच्चतम न्यायालय में सुनवाई की मांग दिल्ली-NCR में फिर बरसेगा कहर! भारी बारिश का अलर्ट, यमुना खतरे के पार और सड़कों पर जलसैलाब का मंजर पंजाब जख्मी है, पर हारा नही..बाढ़ संकट के बीच दिलजीत ने यूं दिखाया स्टैंड, कहा-पंजाब की गोद से उठे हैं, इसी की गोद में मरेंगे PM मोदी से मुलाकात का असर: यूक्रेन पर बदले पुतिन के सुर, बोले-'शांति को तैयार हूं...रूस आ जाओ जेलेंस्की' बाढ़-बारिश की तबाही पर सुप्रीम कोर्ट ने लिया संज्ञान, केंद्र सरकार को भेजा नोटिस, 4 राज्यों से भी मांगा जवाब Bihar Assembly Election 2025: अक्टूबर में होगा चुनाव की तारीखों का ऐलान: सूत्र राहुल गांधी ने पुराने GST ट्वीट फिर से किए शेयर, कांग्रेस बोली - बीजेपी को 8 साल बाद समझ आई अपनी गलती अफगानिस्तान में भूकंप का कहर, मरने वालों का आंकड़ा 2000 के पार, पीड़ितों के लिए भारत बना मसीहा Manipur: केंद्र और कुकी समूहों में बनी सहमति के बीच जल्द खुलेगा NH-2, हथियार CRPF-BSF कैंपों में होंगे जमा GST कटौती से कपड़ों और जूतों की खरीदारी पर होगी बड़ी बचत, जानिए कितना बचेगा पैसा

पंजाब

राज्य भर में भारी वर्षा के मद्देनज़र सरकार द्वारा बचाव कार्यों में तेज़ी

03 सितंबर, 2025 09:18 PM

चंडीगढ़; पंजाब सहित पहाड़ी इलाकों में पिछले दिनों से हो रही भारी वर्षा के कारण राज्य में बने बाढ़ जैसे हालातों के मद्देनज़र राज्य सरकार द्वारा बचाव कार्यों में और अधिक तेज़ी लाई गयी है। मौजूदा स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने दरियाओं के किनारों और बांधों को मज़बूत करने तथा संभावित बाढ़ग्रस्त इलाकों से लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

रूपनगर ज़िले के विधान सभा क्षेत्र श्री आनंदपुर साहिब में बहने वाली नहरों, नालों और दरियाओं के किनारों की लगातार निगरानी कैबिनेट मंत्री स. हरजोत सिंह बैंस की अगुवाई में ज़िला प्रशासन और समाजसेवी संस्थाओं द्वारा की जा रही है। इसके अतिरिक्त सतलुज नदी के साथ लगते इलाकों से लोगों को समय रहते सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के लिये मुनादी भी करवायी गयी और कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने लोगों से अपील की है कि वे सरकार द्वारा बनाए गए राहत शिविरों में ठहरें।

इस दौरान नंगल क्षेत्र के गांव हरसा बेला, बेला रामगढ़, बेला ध्यानि अपर, बेला ध्यानि लोअर, सैंसोवाल, एल्गरा, बेला शिव सिंह, भलाण, भनाम, सिंहपुरा, पलासी, तरफ़ मजारा, मजारी, इसके अलावा श्री आनंदपुर साहिब के बुरज, चंदपुर बेला, गजपुर बेला, शाहपुर बेला, निक्कूवाल, अमरपुर बेला, लोधीपुर के निवासियों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की गई है, जबकि रूपनगर और श्री चमकौर साहिब के सभी वे गांव जो सतलुज दरिया के किनारे बसे हैं, उन्हें सतर्क रहने के लिए कहा गया है।

कैबिनेट मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने भारी वर्षा के चलते अपने विधानसभा क्षेत्र शामचौरासी के विभिन्न गांवों के लोगों की परेशानियों और ज़रूरतों का हल निकालने के लिए घर-घर जाकर मुलाकात की। उन्होंने गांव शिवालिक नगर ढोलवाहा, खलवाणा, दियोवाल और बादोवाल गांव के निवासियों की समस्याएं सुनीं और भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनसुविधा और सुरक्षा सरकार की सबसे बड़ी ज़िम्मेदारी है। प्रशासन पूरी मुस्तैदी से काम कर रहा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि बारिश या प्राकृतिक परिस्थितियों के कारण किसी भी नागरिक को परेशानी का सामना न करना पड़े।

कैबिनेट मंत्री पंजाब स. लालजीत सिंह भुल्लर और हरभजन सिंह ईटीओ ने आम आदमी पार्टी के पंजाब मामलों के इंचार्ज मनीष सिसोदिया के साथ आज ज़िला तरन तारन के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने गांव मरड़ और किड़ियां में दरिया के कारण ज़मीन और फसलों को हुए नुकसान का भी जायज़ा लिया और प्रभावित लोगों व किसानों की परेशानियां सुनीं।

इस दौरान राजस्व, पुनर्वास और आपदा प्रबंधन मंत्री स. हरदीप सिंह मुंडियां 4 ट्रक राहत सामग्री लेकर सुलतानपुर लोधी पहुँचे जिसमें पशओं के लिए फीड और अन्य राहत सामग्री शामिल है। उन्होंने बाढ़ प्रभावित गाँवों मंड इन्दरपुर और यूसफपुर दारेवाल में लोगों को फीड बाँटी।

कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने आज जालंधर ज़िले के कुक्कड़ गांव में चिट्टी वेईं में बढ़े जल प्रवाह को देखते हुए राहत सामग्री वितरित करने के साथ-साथ राहत कार्यों का जायज़ा लिया। उन्होंने प्रशासन को लगातार चौकस रहने के लिए कहा। जालंधर ज़िले के गांव सांगोवाल में सतलुज नदी के किनारों को मज़बूत करने के लिए डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने सेना की मदद ली। इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर ने बचाव कार्यों का जायज़ा भी लिया।

कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ, लोकसभा सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर और विधायक कुलदीप सिंह धालीवाल द्वारा लगातार अजनाला में पीड़ित परिवारों के पास पहुँचकर उन्हें राहत सामग्री बाँटी गयी।

साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर के नयागांव में पटियाला की राओ नदी के साथ खुड्डा लाहौरा-नाडा सड़क के नुकसान की रिपोर्ट मिलते ही ज़िला प्रशासन, डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल की अगुवाई में और सांसद मालविंदर सिंह कंग ने नुकसान वाले हिस्से की मरम्मत व दरार भरने के कार्य की निगरानी की। ज़िला प्रशासन ने घग्गर और सुखना चोअ के किनारे बसे गांवों के लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

इसी तरह शहीद भगत सिंह नगर के डिप्टी कमिश्नर अंकुरजीत सिंह ने आज धेंगरपुर में सतलुज बांध की मौजूदा स्थिति का जायज़ा लेते हुए बताया कि मौजूदा समय में पानी का स्तर 65,000 क्यूसेक है और हालात पूरी तरह नियंत्रण में हैं। उन्होंने बताया कि देर रात धेंगरपुर में बांध को थोड़ा नुकसान पहुंचा था जिसे ग्रामीणों के सहयोग से समय रहते रोक लिया गया और बांध की मज़बूती का कार्य लगातार जारी है।

बरनाला ज़िले में डिप्टी कमिश्नर टी. बैनिथ ने ज़िलेवासियों से अपील की कि वे असुरक्षित इमारतों को छोड़कर सरकार द्वारा स्थापित राहत शिविरों में चले जाएं।

पटियाला ज़िले में घग्गर नदी की स्थिति गंभीर होने की संभावना को देखते हुए डिप्टी कमिश्नर प्रीति यादव ने सेना को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा कुछ गांवों के लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की भी अपील की गई है। कैबिनेट मंत्री श्री लालजीत सिंह भुल्लर और हरभजन सिंह ईटीओ ने आज ज़िला तरन तारन के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने गांव मरड़ और किड़ियां में दरिया के कटाव के कारण ज़मीन और फसलों को हुए नुकसान का भी जायज़ा लिया और प्रभावित लोगों व किसानों की परेशानियां सुनीं। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने भी राहत कार्यों का जायज़ा लिया।

फ़ाज़िल्का की डिप्टी कमिश्नर अमरप्रीत कौर संधू ने ज़िलावासियों से अपील की कि हुसैनीवाला हेडवर्क्स से सतलुज नदी में 3 लाख 11 हज़ार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इसलिए फ़ाज़िल्का के सीमा क्षेत्र के सतलुज क्रीक पार के गांवों के लोग सतर्क रहें। उन्होंने कहा कि ज़िला प्रशासन की टीमें हर समय आपकी मदद के लिए तैयार हैं।

Have something to say? Post your comment

और पंजाब खबरें

Punjab National Highway पर बड़ा हादसा, भयानक मंजर देख कांपे लोग

Punjab National Highway पर बड़ा हादसा, भयानक मंजर देख कांपे लोग

बाढ़ के बीच पंजाब के गांवों को लेकर सरकार का बड़ा फैसला

बाढ़ के बीच पंजाब के गांवों को लेकर सरकार का बड़ा फैसला

Out of Control हो सकता हैं घग्गर दरिया! पंजाबियों के लिए खतरे की घंटी

Out of Control हो सकता हैं घग्गर दरिया! पंजाबियों के लिए खतरे की घंटी

पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए मंत्री बैंस का बड़ा ऐलान, 24 घंटे लोगों के लिए...

पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए मंत्री बैंस का बड़ा ऐलान, 24 घंटे लोगों के लिए...

CM मान की तबीयत बिगड़ी, हालचाल लेने पहुंचे अरविंद केजरीवाल

CM मान की तबीयत बिगड़ी, हालचाल लेने पहुंचे अरविंद केजरीवाल

पंजाब में महामारी फैलने का खतरा! स्वास्थ्य विभाग ALERT, जानें चपेट में लेंगी कौन सी बीमारियां

पंजाब में महामारी फैलने का खतरा! स्वास्थ्य विभाग ALERT, जानें चपेट में लेंगी कौन सी बीमारियां

बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा पहुंचे पंजाब, गुरदासपुर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में लोगों की मदद में जुटे

बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा पहुंचे पंजाब, गुरदासपुर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में लोगों की मदद में जुटे

बंधों की मज़बूती के लिए त्वरित कदम: कैबिनेट मंत्री भुल्लर और हरभजन सिंह ईटीओ ब्यास नदी के कमज़ोर हिस्सों की मज़बूती करने के कार्य में सहयोग दिया

बंधों की मज़बूती के लिए त्वरित कदम: कैबिनेट मंत्री भुल्लर और हरभजन सिंह ईटीओ ब्यास नदी के कमज़ोर हिस्सों की मज़बूती करने के कार्य में सहयोग दिया

पंजाब के सभी हुनर विकास केंद्र, सी-पाइट कैंप और आर्म्ड फोर्सेज़ प्रिपरेटरी इंस्टीट्यूट 7 सितंबर तक रहेंगे बंद: अमन अरोड़ा

पंजाब के सभी हुनर विकास केंद्र, सी-पाइट कैंप और आर्म्ड फोर्सेज़ प्रिपरेटरी इंस्टीट्यूट 7 सितंबर तक रहेंगे बंद: अमन अरोड़ा

संकट में पंजाब को नजरअंदाज कर रही केंद्र सरकार

संकट में पंजाब को नजरअंदाज कर रही केंद्र सरकार" - मंत्री Mohinder Bhagat ने साधा निशाना