चंडीगढ़ : पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बाढ़ पीड़ितों के लिए बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो सांझा करते हुए कहा कि उनका गंभीरपुर वाला घर और नंगल वाली रिहायश पूरे इलाके के लोगों के लिए खुली है। उन्होंने कहा कि नंगल वाले घर में उनकी स्थायी टीम 24 घंटे मौजूद रहती है और किसी को भी राशन, दवाइयों या किसी और चीज की जरूरत हो तो उनके दोनों घरों के दरवाजे 24 घंटे लोगों के लिए खुले हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी को घर में ठहरना हो तो वह ठहर सकता है। हरजोत बैंस ने बताया कि उन्होंने हेल्पलाइन नंबर जारी किया था और जैसे-जैसे इलाके से फोन आ रहे हैं, उन लोगों की मदद की जा रही है। उन्होंने बताया कि दानी सज्जनों के भी फोन आ रहे हैं लेकिन उन्हें किसी भी तरह के पैसे या नकद की जरूरत नहीं है। उन्हें जानकारी मिली थी कि किसी ने धक्के से 11 हजार रुपए उक्त नंबर पर डाल दिए हैं।
मंत्री बैंस ने अपील की कि अगर कोई मदद करना चाहता है तो इलाके के जो संत-महापुरुष सेवा कर रहे हैं, उन्हें सेवा भेजी जा सकती है। उन्होंने कहा कि दानी सज्जन जो राहत सामग्री भेज रहे हैं, उसे नंगल के अलग-अलग इलाकों में बांटा जा रहा है। मंत्री बैंस ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि युवा बहुत सहयोग दे रहे हैं। उन्होंने युवाओं को खराब मौसम को देखते हुए रेत और मिट्टी की बोरियां भरकर तैयार करने को कहा ताकि किसी भी जरूरत पर इन्हें वहां पहुंचाया जा सके।