सिरसा।(सतीश बंसल) दिल्ली के डा. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित ऑल इंडिया शूटिंग कंपीटिशन में सिरसा के ईगल आई शूटिंग रेंज के शूटर मनीष ने 10 मीटर एयर पिस्टल में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजक पदक जीतकर एकेडमी व जिले का नाम रोशन किया। ईगल आई शूटिंग रेंज के कोच जगमिंदर सिंह व गुरविंदर सिंह ने मनीष को शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने संयुक्त रूप से बताया कि इस प्रतियोगिता में कई राज्यों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। सिरसा से ईगल आई शूटिंग रेंज से मनीष ने 10 मीटर एयर पिस्टल में प्रतिभागिता की और अपने सटीक निशाने से सिल्वर पदक पर कब्जा किया। मनीष पिछले कुछ समय से एकेडमी में प्रशिक्षण ले रहा है और उसकी शूटिंग के प्रति काफी रूचि है और अपनी मेहनत से वह एक दिन राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी देश का नाम रोशन करेगा।