सिरसा।।(सतीश बंसल) पवन गुरु पानी पिता-माता घरत महत्त्त, की महता को सही अर्थों में चरितार्थ करने के लिए हमें न केवल इस धरती को स्वस्थ, साफ-सुथरा रखना है, बल्कि हवा एवं जल को स्वच्छ रखने हेतु पौधों को लगाना और उन्हें संभाल कर पर्यावरण को बचाते हुए स्वस्थ शरीर के साथ साफ-सुथरे मस्तिष्क के साथ अपने जीवन का निर्वहन करना है। उक्त बातें शहर के ऐतिहासिक गुरुद्वारा चिल्ला साहिब में कथावाचक मनदीप सिंह मुरीद ने जत्थेदार बाबा बघेल सिंह कार सेवा की 57वीं बरसी और कार सेवा को आगे बढ़ाते हुए बाबा प्रीतम सिंह के अनथक सेवादार जत्थेदार अजीत सिंह की दूसरी (2) बरसी पर हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, हिमाचल, दिल्ली से आई हुई साध-संगत को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने अपनी कथा में कार सेवा गुरुद्वारा चिल्ला साहिब ट्रस्ट की ओर से वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए संगत को पौधे वितरण करने की चर्चा करते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर में निवास करने वाली आत्मा की शुद्धि हेतु सत्संग एवं शारीरिक कष्टों की जांच एवं उनसे निदान हेतु ट्रस्ट की ओर से आयोजित मेडिकल कंैप का आयोजन भी परमात्मा को साफ-सुथरे रूप में मिलने का एक सही माध्यम है। उन्होंने कहा कि रक्तदान से किसी जरूरतमंद की जिंदगी बचाई जा सकती है एवं आज यहां उपस्थित संगत को इस गुरबाणी, कथा, कीर्तन, पौधा वितरण एवं मुफ्तम मेडिकल जांच कर मुफ्त दवाई जरूरतअनुसार वितरण व रक्तदान शिविर से यह संदेश लेना चाहिए कि यदि हम आज किसी जरूरतमंद की एवं कुदरत की दी गई सुविधाओं की सही संभाल रखेंगे तभी हमें कुदरत सही रूप में एवं शरीर हमें परमात्मा को मिलाने एवं सत्संग करने में सहयोग देंगे। इस अवसर पर उन्होंने महापुरुषों की संगत से लाभ और उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि बाबा बघेल सिंह ने फौज से नौकरी के बाद ऐतिहासिक स्थलों में ननकाना साहिब (पाकिस्तान में बाबा गुरमुख सिंह के साथ), गुरुद्वारा साहिब श्री मुक्तसर साहिब एवं फिर सिरसा आकर गुरुद्वारा गुरु गोबिंद सिंह दसवीं पातशाही एपं सुहावा साहिब, गुरुद्वारा चिल्ला साहिब, जहां गुरु नानक साहिब का दूसरी उदासी के समय आना हुआ, सेवा की और संगत को अपना परिवार माना। इसी प्रकार हमें संगत को अपना परिवार मानते हुए कार सेवा के साथ-साथ सामाजिक कार्यों, जरूरतमंदों की सेवा को भी महत्त्ता देनी चाहिए। उन्होंने कार सेवा गुरुद्वारा चिल्ला साहब ट्रस्ट की ओर से बिना किसी लाभ के चलाए जा रहे बाबा अजीत सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट की सराहना करते हुए कहा कि यह एक लंबे समय तक जारी रहने वाली सच्ची, सुच्ची श्रद्धांजलि है और बाबा अजीत सिंह ने जत्थेदार संत प्रीतम सिंह एवं बाबा बघेल सिंह द्वारा जारी कार सेवा को आप सब संगत के सहयोग से जारी रखा। इस अवसर पर संगत को गुरबाणी कीर्तन के माध्यम से भाई सुखविंद्र सिंह, भाई इंद्रजीत सिंह, भाई महिंद्र सिंह ने निहाल किया और कविश्री दाढी जत्थों ने ऐतिहासिक गाथाएं उच्चारण कर जोश भर दिया। मंच का संचालन ऐतिहासिक गुरुद्वारा सुहावा साहब के जत्थेदार बाबा बेअंत सिंह ने किया। इस अवसर पर आयोजित मुफ्त दवाई वितरण एवं मेडिकल जांच शिविर में 600 मरीजों की जांच की गई। डा. महीप बंसल, डा. राजकुमार डुमरा, डा. दिनेश गिजवानी, डा. मंजू गर्ग, डा. रमनदीप कौर, डा. सुमन भुक्कर एवं बाबा अजीत सिंह चैरिटेबल अस्पताल के समूह स्टाफ एवं डॉक्टरों ने सेवाएं दी। रक्तदान शिविर में 150 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इन कंैपों में सेवा देने वाले डॉक्टरों व उनकी टीम को कार सेवा गुरुद्वारा चिल्ला साहिब ट्रस्ट के चेयरमैन एवं जत्थेदार बाबा जगतार सिंह ने सम्मानित किया। सभी प्रबंधों की देखरेख ट्रस्ट के वाइस चेयरमैन बाबा नरेंद्र सिंह के साथ गुरविंद्र सिंह गिंदू, जितेंद्र ङ्क्षसह मिलाव, अरविंद्र सिंह वधवा वकील, निर्मल सिंह, रूप सिंह रूपा, तारनदीप सिंह, साहब सिंह, मलकीत सिंह गिल एवं ट्रस्ट के अन्य सदस्य भी शामिल रहे।