सिरसा। ।(सतीश बंसल) मुख्य डेरा बाबा भूमणशाह, ग्राम बाबा भूमणशाह (संघर सरिस्ता), सिरसा में 31 जुलाई को आयोजित किए जाने वाले शिरोमणि शहीद उधम सिंह कंबोज के 85वें शहीदी महासम्मेलन के लिए प्रचार-प्रसार गांव-गांव व डोर-टू-डोर किया जा रहा है। बाबा ब्रह्मदास महाराज के पावन सान्निध्य में यह महासम्मेलन ऐतिहासिक होगा। 31 जुलाई को अनेक धार्मिक व सामाजिक आयोजन होंगे, जिसमें देश भक्ति गीत-संगीत, नाटक, कोरियोग्राफी सहित अन्य कार्यक्रम होंगे। डेरे के सेवक सचिव विनोद एडवोकेट ने बताया कि रानियां, ऐलनाबाद, सिरसा, कालांवाली, डबवाली में देश भक्तों द्वारा सम्मेलन के प्रचार.प्रसार का जिम्मा अपने हाथों में लिया है। लाखों की संख्या में देशभक्त 31 जुलाई को मुख्य धाम पहुंचकर शहीद को अपने श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। उन्होंने बताया कि खास तौर पर युवाओं में सम्मेलन को लेकर जबरदस्त उत्साह है। 24 घंटे का गुरु का अटूट लंगर चलेगा, जिसमें हल्वा व चावल आदि मिष्ठान विशेष तौर पर बाबा ब्रह्मदास महाराज मुख्य धाम की ओर से देश भक्तों को परोसेंगे। उन्होंने बताया कि तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए पूरे हरियाणा,, पंजाब व राजस्थान के श्रद्धालुओं की मीटिंग हर रोज चल रही है। सभी की ड्यूटियां भारी संख्या में आने वाले देश भक्तों की सेवा में लगाई जा रही है। इस महासम्मेलन के सफल आयोजन के लिए प्रशासन भी पूरा सहयोग कर रहा है। प्रतिदिन प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था, बिजली-पानी व स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया जा रहा है। डेरा श्रद्धालु कार्यक्रम को लेकर सफाई अभियान में जुटे हुए हैं। आज प्रचार वैन रानियां क्षेत्र के अनेक गांवों में पहुंची और बाबा ब्रह्मदास महाराज के आह्वान पर पूरे जुलाई माह में शहीद उधम सिंह की याद में देशभर में श्रद्धालुओं द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हंै। इसी कड़ी में रविवार को गुरुग्राम में शहीदी कार्यक्रम में बाबा ब्रह्मदास महाराज ने शिरकत की और श्रद्धालुओं को शहीद उधम सिंह के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। इसके अलावा कल 28 जुलाई को इंद्री (करनाल) में आयोजित होने वाले शहीदी सम्मेलन में बाबा ब्रह्मदास महाराज शामिल होंगे और राष्ट्रीय स्तरीय शहीदी महासम्मेलन 31 जुलाई 2025 को मुख्य धाम डेरा बाबा भूमणशाह, संघर साधा सिरसा में देश-विदेश से श्रद्धालुओं को बाबा ब्रह््मदास महाराज ने अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया।