सिरसा।।(सतीश बंसल) गांव जोड़कियां में समाजसेवी रणजीत सिंह द्वारा तीज के त्योहार के मौके पर गांव में पौधारोपण अभियान चलाया गया। इस मौके पर ग्रामीणों ने अनेक फलदार-फूलदार, छायादार व औषधीय पौधे गांव में रोपित किए और उनकी देखभाल करने का भी संकल्प लिया। इस मौके पर एकेसी फूड्स के डायरेक्टर रोहताश चुरणिया ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण व पौधा लगाने से ही हमारी जिम्मेवारी पूरी नहीं हो जाती। उसके पेड़ बनने तक देखभाल करना भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान हम सभी ने भुगता है कि ऑक्सीजन की कमी के कारण न जाने कितनी अनगिनत जानें चली गई। भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्त्ति न हो, इसके लिए अभी से मिलकर प्रयास करने होंगे। उन्होंने आह्वान किया कि अधिक से अधिक पेड़ लगाएं, ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी स्वच्छ हवा में सांस ले सके।