नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली से कोरोना को लेकर दुखद खबर आई है। यहां कोविड से 5 महीने के नवजात की मौत हो गई है। इसके साथ ही 87 साल के बुजुर्ग ने भी दम तोड़ दिया है।दिल्ली में बीते 24 घंटे में दो मौतें हुई हैं और कोरोना के 105 नए मामले आए सामने। जिसके बाद सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 562 हो गई है। कोरोना से अब तक दिल्ली में सात लोगों की मौत हो चुकी है।
संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर केंद्र सरकार भी अलर्ट हो गई है। केंद्र सरकार ने राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है। केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, आइसोलेशन बेड और जरूरी दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का आदेश जारी किया है।