दिल्ली सरकार ने इस साल दिवाली पर दिल्लीवासियों को एक बडा तोहफा देने वाली है। इस दिवाली सरकार ने पानी के पुराने बिलों पर लगने वाले जुर्माने को पूरी तरह से माफ करने का ऐलान किया है। इस योजना का लक्ष्य उन लाखों परिवारों को राहत देना है, जो लंबे समय से अपने पुराने पानी के बिलों का भुगतान नहीं कर पाए हैं।
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता और जल मंत्री प्रवेश वर्मा बुधवार को इस योजना का ऐलान करेंगे। यह योजना 'पानी बिल पर लेट फीस (LPSC) माफी योजना' के नाम से शुरू की जा रही है, जिससे करीब 29 लाख परिवारों को फायदा मिलेगा।
क्या होगी अंतिम तिथि और कितनी होगी जुर्माने में छूट-
दिल्ली जल बोर्ड (DJB) की इस योजना के तहत उपभोक्ताओं को लेट फीस में बड़ी छूट मिलेगी:
भुगतान की अंतिम तिथि लेट फीस (जुर्माना) में छूट
31 जनवरी 2026 तक 100 % की छूट
31 मार्च 2026 तक 70 % तक की छूट
क्यों आता था लाखों का बिल?
जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने बताया कि दिल्ली में लाखों रुपये के पानी के बिल इसलिए आते थे क्योंकि लेट फीस 5% प्रति माह की दर से बढ़ती रहती थी। इस ब्याज और लेट फीस के कारण ही लोगों के बिल लाखों रुपये तक पहुँच गए थे। प्रवेश वर्मा ने कहा, "यह पहली और आखिरी योजना है जिसमें पानी के बिलों पर लगने वाला जुर्माना माफ किया जाएगा।" उन्होंने स्वीकार किया कि इस माफी योजना से सरकार को हजारों करोड़ों के राजस्व का घाटा होगा (कुल बकाया बिल ₹87,589 करोड़, जिसमें ₹80,463 करोड़ सिर्फ लेट फीस है), लेकिन इससे लोगों को बहुत बड़ा फायदा होगा।
सरकार ने किए अन्य बदलाव
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि पिछली सरकारों ने लाखों रुपये के बिलों पर कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने यह कर दिखाया है।
पेनाल्टी दर में कमी: 5% मासिक पेनाल्टी को कम करके 2% किया जाएगा। यह बदलाव घरेलू और कमर्शियल दोनों उपभोक्ताओं के लिए होगा।
प्लॉट साइज के हिसाब से चार्ज: अब पानी के चार्ज प्लॉट साइज़ के हिसाब से लिए जाएँगे।
डीजेबी को पावर: सीएम ने बताया कि पिछली सरकारों ने जल बोर्ड की वित्तीय पावर अपने पास रखी, जिससे काम अटकते थे। उनकी सरकार ने जल बोर्ड को पावर दी है ताकि वह पाइपलाइन बिछाने जैसे छोटे काम भी तेज़ी से कर सके।
यमुना सफाई पर उम्मीद: सीएम ने भरोसा जताया कि उनके मंत्रालय और दिल्ली जल बोर्ड के निरंतर काम से यमुना जल्द ही साफ होगी और इस बार छठ पूजा के दौरान लोगों को नदी में झाग नहीं दिखेंगे। इस योजना का लाभ लोगों तक पहुँचाने के लिए दिल्ली जल बोर्ड (DJB) जगह-जगह जागरूकता कैंप लगाएगा, जहाँ टीमें लोगों को बिल भुगतान करने में मदद करेंगी।