देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC ने दिवाली से ठीक पहले आम जनता, खासकर निम्न आय वर्ग और मध्यम वर्ग (Middle Class) को बड़ा तोहफा दिया है। LIC ने 15 अक्टूबर से दो नई बीमा योजनाएँ शुरू की हैं जो पूरी तरह से Risk-Free हैं और इनका शेयर बाजार या बोनस से कोई लेना-देना नहीं है।
LIC ने 14 अक्टूबर को एक एक्सचेंज फाइलिंग में इन दो नॉन-पार्टिसिपेटिंग और नॉन-लिंक्ड स्कीम की घोषणा की, जो व्यक्तिगत ज़रूरतों को पूरा करने के लिए डिज़ाइन की गई हैं। जानते हैं इन स्कीम्स के बारे में-
1. एलआईसी जन सुरक्षा (LIC Jan Suraksha)
यह स्कीम खासतौर पर निम्न आय वर्ग के लोगों के लिए। यह एक माइक्रोइंश्योरेंस (Microinsurance) योजना है। यह योजना कम लागत वाली, नॉन-पार्टिसिपेटिंग और नॉन-लिंक्ड योजना है, जिसका मतलब है कि यह शेयर बाजार से जुड़ी नहीं है और इसमें बोनस का प्रावधान नहीं है। इसे समाज के आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्गों की ज़रूरतों के अनुसार बनाया गया है, जो सुविधाजनक पेमेंट विकल्पों के साथ कम प्रीमियम पर उपलब्ध है।
2. एलआईसी बीमा लक्ष्मी (LIC Bima Lakshmi)
यह एक नई लाइफ इंश्योरेंस और बचत (Saving) योजना है। यह भी एक नॉन-पार और नॉन-लिंक्ड योजना है, इसलिए इसका रिटर्न बाज़ार के प्रदर्शन से जुड़ा नहीं होगा और इसमें बोनस शामिल नहीं होगा। यह योजना Life Insurance और Maturity/Saving दोनों प्रदान करती है, जिसका उद्देश्य मध्यम वर्ग के व्यक्तियों की बचत और बीमा दोनों ज़रूरतों को पूरा करना है।
LIC के शेयरों में तेजी
इन दो नई योजनाओं की घोषणा के बीच LIC के शेयरों में बाज़ार के कमज़ोर रुझान के बावजूद तेज़ी देखने को मिली। LIC का शेयर ₹897.25 के पिछले बंद भाव की तुलना में ₹904.15 के उच्चतम स्तर तक पहुँचा। हालांकि पिछले एक साल और साल-दर-तारीख (YTD) आधार पर शेयरों के प्रदर्शन में गिरावट रही है, लेकिन पिछले छह महीनों में इसमें 17 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।