हरियाणा में लगातार हो रही बारिश से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। इसके कारण यमुना, घग्गर और अन्य नदियां उफान में है। नदियों का जलस्तर बढ़ने के कारण कई इलाके पानी में डूब गए हैं और खेतों में पानी भर गया है, जिसके कारण फसलें और घर पूरी तरह से खराब हो गए हैं। दूसरी ओर बाढ़ पीड़ितों को सहायता देने के लिए सरकार की ओर से मुआवजा राशि की लिस्ट जारी की गई, जिसके तहत बाढ़ में मरने पर 4 लाख रुपये मिलेंगे। वहीं, मैदानी क्षेत्रों में मकान को क्षति पहुंचने पर 1 लाख 20 हजार रुपये और पहाड़ी क्षेत्रों में मकान को क्षति पहुंचने पर 1,30,000 रुपये दिए जाएंगे। वहीं, गांव में दुकान, संस्थान व उद्योग में हानि, फसल हानि सब्सिडी और पशुओं के मरने पर सहायता दी जाएगी। आइए जानते हैं किसको-कितनी राहत मिलेगी...
बाढ़ पीड़ितों को सहायता की लिस्ट