सिरसा (सतीश बंसल) वर्तमान काल में स्वतंत्रता की रक्षा, राष्ट्रीय चेतना, भावनात्मक एकता और अखंडता की रक्षा के लिए गणेशजी की पूजा और गणेश चतुर्थी के पर्व का उत्साहपूर्वक मनाने का अपना विशेष महत्व है। गणेश चतुर्थी का पर्व हमें समन्वय और सहयोग का संदेश देता है। वे केवल धार्मिक आस्था के देवता ही नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक और राष्ट्रीय एकता के जीवंत प्रतीक हैं।यह बात डबवाली रोड पर स्थित माता पद्मावती धाम पर गणेश चतुर्थी के अवसर पर माता पद्मावती धाम व् जयदेव सहदेव जैन ट्रस्ट के प्रधान ललित जैन ने धाम में श्री गणेश जी के विराजमान होने पर पूजा अर्चना करते हुए कही ।माता पद्मावती धाम के संस्थापक ब्रह्मलीन स्वर्गीय दिव्या संत श्री दीप सागर जी महाराज के आशीर्वाद से धाम के गद्दीआसीन किये गए मंदिर की देखरेख कर रहे बाबा संजय गाँधी के सानिध्य में पूजा अर्चना की । इस मौके पर श्री जैन का परिवार उनकी धर्मपत्नी बिंदु जैन ,पुत्र चिराग जैन पुत्रवधु आशिका जैन भी उपस्थित रहे और इस मौके पर महिला मंडल द्वारा भजन कीर्तन भी किया गया ।दानी सज्जन पुरुष , गोभक्त व् नगर के समाजसेवियों में नाम रखने वाले श्री ललित जैन ने पद्मावती धाम मंदिर को 5 लाख रूपए का सहयोग भी किया । पद्मावती धाम को सहयोग करने पर माता पद्मावती धाम सेवा समिति के अध्यक्ष श्री कृष्ण गुप्ता ने श्री ललित जैन व उनके परिवार का आभार प्रकट किया।इस अवसर पर उनके साथ नरसी बंसल , पिनेष बागड़ी मानक चंद जैन,रजनी देवी ,विजय बागड़ी ,राजपाल ,जनक जैन ,रामचंद्र ,कमलेश ,ममता ,विजय बाबू भैया,रमेश सुधा ,विमल जैन ,सुभाष गोयल , पवन कुमार ,नरेन्दर कुमार , अनिल बंसल , कुलदीप गर्ग ,राम गर्ग ,अरुण सिंह ,परवीन कुमार ,संदीप कुमार , व् अखिल भारतीय अग्रवाल समाज के जिलाध्यक्ष सतीश बंसल आदि उपस्थित थे।