सिरसा। (सतीश बंसल) इंस्पायर अवार्ड मानक के तहत 28 अगस्त 2025 को राज्य स्तरीय प्रदर्शनी एवं परियोजना प्रतियोगिता का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से किया गया था, जिसमें समस्त हरियाणा से आठ विद्यार्थियों के आईडिया राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित हुए हैं। जिला विज्ञान विशेषज्ञ डा. मुकेश कुमार ने बताया कि सिरसा जिला से एन एम कान्वेंट पब्लिक स्कूल अलीकां के विद्यार्थी हार्दित शर्मा के मॉडल बहुउद्देशीय तंदूर एक स्मार्ट और कुशल खाना पकाने का समाधान का चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए हुआ है।