नारायणगढ़ (सुशील कुमार) : श्री महाकाली मंदिर में राधाष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान भजन कीर्तन, राधा रानी का पूजन और भंडारे का आयोजन हुआ। इस दौरान श्री कृष्ण कृपा सेवा समिति एवं जीयो गीता परिवार के तमाम सदस्य भी वहां मौजूद रहे। समिति प्रधान एवं जीयो गीता के उपप्रधान अशोक मेहता ने बताया कि राधा रानी के कमल के फूल में से प्रकट होने के कारण कमल के फूल से उनका पूजन करने का प्रावधान है। जहां राधा है वहां कृष्ण है और जहां कृष्ण है वहां राधा है। राधा और कृष्ण ने समाज को प्रेम की शिक्षा दी। राधा रानी ने भाद्र महीने के शुक्ल पक्ष को अष्टमी के दिन अवतार लिया था। इस शुभ मौके पर राधी रानी की विधि-विधान से पूजा किया जाता है और उनका भव्य श्रृंगार किया जाता है। धार्मिक मान्यता है कि इस दिन राधा रानी की विशेष पूजा-अर्चना से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। हिंदू सनातन धर्म में राधा अष्टमी का विशेष महत्व है। राधा अष्टमी पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी की तरह ही व्रत रखा जाता है। इस दिन राधा रानी की पूजा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। राधा रानी की पूजा-उपासना करने से व्यक्ति को सुख, समृद्धि, धन और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है। विवाहित जीवन खुशहाल रहता है ।
उन्होंने बताया कि इस दिन विवाहित महिलाएं संतान सुख और अखंड सौभाग्य की प्राप्ति के लिए व्रत रखती हैं। पौराणिक कथाओं के अनुसार जो लोग राधा रानी जी को प्रसन्न कर लेते हैं। उनसे भगवान श्री कृष्णा अपने आप प्रसन्न हो जाते हैं। कहा जाता है कि व्रत करने से घर में मां लक्ष्मी आती है और मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। राधा रानी के बिना भगवान श्री कृष्ण की पूजा भी अधूरी मानी जाती है।
श्री महाकाली मंदिर के पुजारी आचार्य रामचंद्र त्रिपाठी ने बताया कि कि शाम 6 बजे महाकाली मंदिर में भजन कीर्तन का आयोजन हुआ । उसके पश्चात 7 से 8 बजे तक 108 कमल के पुष्पों द्वारा राधारानी का पूजन किया गया। इसके पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। इस दौरान विक्रांत अग्रवाल, रामकुमार अग्रवाल,सुभाष सहगल, अशोक तायल, विरेंद्र भारती, अंकित गोयल , अनीता चौधरी, रीटा वालिया, दीपा देवी, मास्टर जयप्रकाश, शोभित अग्रवाल, नरेश खेरपा, मुकेश सलूजा, भूषण अग्रवाल, मनोज सिंगला , विशाल सिंगला , श्री कृष्ण कृपा सेवा समिति एवं जीयो परिवार से अशोक मेहता - प्रधान, सुरेंद्र बिंदल - जनरल सेक्रेटरी , अनिरुद्ध सिंगल - सेक्रेटरी,रवि शर्मा - जॉइंट सेक्रेटरी, देवेंद्र मेहता - कैशियर,सुरेश कुमार,सुरेश अग्रवाल, रामपाल शर्मा ,तरसेम कौशिक,भगत सिंह,अनीश शर्मा, धीरज सिंघला, राजेंद्र जैसल , अमित वालिया,जयकुमार चौधरी,सुनील शर्मा।,देवेंद्र राज शर्मा, योगेश , सुरेश गोयल , प्रवीण राणा, अनु शर्मा , राकेश रुचि शर्मा ,रुचि शर्मा ,वनिता शर्मा ,अनिता शर्मा, आशा शर्मा,नीबो देवी ,संगीता गुप्ता, प्रीतम कौर , कृष्णा देवी और अन्य श्रद्धालु मौजूद थे।