चंडीगढ़ : कहते हैं शौक की कोई कीमत नहीं होती और इस कहावत को सच कर दिखाया है चंडीगढ़ के एक शख्स ने। यहां एक व्यक्ति ने महज 55,585 रुपए के स्कूटर पर 15.44 लाख रुपए का VIP नंबर लगवाया। जी हां, स्कूटर की असली कीमत से करीब 28 गुना ज़्यादा रकम सिर्फ नंबर प्लेट पर खर्च कर दी गई।
एक अंग्रेजी समाचार पत्र की रिपोर्ट के मुताबिक जनवरी 2020 से जुलाई 2025 तक दर्जनों VIP नंबरों की नीलामी हुई और कई बार तो नंबर की कीमत गाड़ी की असल कीमत से कई गुना ज़्यादा रही। आंकड़े बताता है कि अप्रैल 2022 का मामला सबसे चौंकाने वाला था, जब एक दोपहिया वाहन मालिक ने 55 हज़ार के स्कूटर के लिए 15.44 लाख में नंबर खरीदा। वहीं, जून 2024 में 59,336 रुपये के एक स्कूटर पर 4.95 लाख रुपये का नंबर लगाया गया।
प्रशासन की नीलामी से बढ़ी आमदनी
फैंसी नंबरों की नीलामी से प्रशासन की आमदनी में भी इज़ाफा हुआ है। रजिस्ट्रेशन और लाइसेंसिंग अथॉरिटी (RLA) के रिकॉर्ड बताते हैं कि पिछले कुछ सालों में VIP नंबरों से करोड़ों रुपये का राजस्व जमा हुआ है।