चंडीगढ़ : पंजाब में बाढ़ से मची भीषण तबाही के बीच, प्रदेश भाजपा (Punjab BJP) अध्यक्ष सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को पत्र लिखकर तत्काल केंद्रीय सहायता (Central assistance) की मांग की है।
अपने पत्र में उन्होंने इस संकट को "प्रलयकारी प्राकृतिक आपदा" (catastrophic natural disaster) बताते हुए पंजाब के लिए एक विशेष राहत पैकेज (special relief package) की घोषणा करने का आग्रह किया है।
हजारों एकड़ फसल डूबी, खाद्य सुरक्षा (Food Security) पर मंडराया खतरा
सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) ने पत्र में लिखा है कि बाढ़ ने हजारों परिवारों को विस्थापित कर दिया है, उनकी आजीविका छीन ली है और हजारों एकड़ में लगी फसल को पूरी तरह डुबो दिया है। उन्होंने चेतावनी दी कि यह न केवल पंजाब की अर्थव्यवस्था (economy) के लिए एक बड़ा झटका है, बल्कि इससे भारत की खाद्य सुरक्षा (food security) पर भी गंभीर असर पड़ सकता है।
पाकिस्तान बॉर्डर से लेकर कपूरथला तक तबाही
जाखड़ ने बताया कि लगातार हो रही भारी बारिश (heavy rainfall) और पहाड़ी क्षेत्रों में हुई अत्यधिक वर्षा (excessive precipitation) के कारण कई जिलों में हालात बेहद खराब हैं। विशेष रूप से पाकिस्तान सीमा (Pakistan border) से सटे इलाकों—भोआ (Bhoa) विधानसभा क्षेत्र से लेकर फाजिल्का (Fazilka) तक—और कपूरथला (Kapurthala) जैसे जिलों में बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है।
उन्होंने मौसम विभाग (Meteorological Department) की भविष्यवाणी का हवाला देते हुए चिंता जताई कि आने वाले दिनों में और भारी बारिश इस संकट को और गहरा सकती है।
"तत्काल हस्तक्षेप की जरूरत", NDRF के अलावा और मदद मांगी
हालांकि केंद्र सरकार (Central Government) ने पहले ही राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (National Disaster Response Force - NDRF) और वित्तीय सहायता (financial aid) के जरिए मदद भेजी है, लेकिन जाखड़ का कहना है कि आपदा का पैमाना इतना बड़ा है कि अब "अतिरिक्त और तत्काल हस्तक्षेप" (additional and urgent intervention) की सख्त जरूरत है।
उन्होंने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि नुकसान का आकलन करने के लिए तुरंत केंद्रीय मूल्यांकन टीमों (Central assessment teams) को पंजाब भेजा जाए और प्रभावित आबादी की जरूरतों को पूरा करने के लिए एक विशेष राहत पैकेज की घोषणा की जाए।
जाखड़ ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व और करुणा (leadership and compassion) पर विश्वास जताते हुए लिखा, "इस जरूरत की घड़ी में पंजाब को आपका त्वरित समर्थन हजारों प्रभावित पंजाबियों (Punjabis) को आशा और राहत प्रदान करेगा।"