चंडीगढ़: चंडीगढ़ के सबसे व्यस्त इलाकों में से एक, सेक्टर-17, में आज एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। मिली जानकारी के अनुसार, चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग (CTU) की एक बस परेड ग्राउंड के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में बस में सवार कई यात्री घायल हो गए, जिन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कैसे हुआ यह हादसा?
यह हादसा सेक्टर-17 स्थित परेड ग्राउंड के पास हुआ, जब बस एक मोड़ काट रही थी। बताया जा रहा है कि यह सीटीयू (CTU) की एक इलेक्ट्रिक बस (electric bus) थी, जिसका रूट नंबर 28 था। बस मनीमाजरा से सेक्टर-17 बस स्टैंड की ओर जा रही थी।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, बस की रफ्तार तेज थी, जिसके कारण ड्राइवर ने मोड़ पर नियंत्रण खो दिया और बस पलटकर साइकिल ट्रैक (cycle track) पर जा गिरी।
यात्रियों की स्थिति और बचाव कार्य
जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय बस में करीब 15 से 20 यात्री सवार थे।
1. घायलों की स्थिति: हादसे में लगभग 10-12 यात्रियों को चोटें आई हैं। घायलों को तुरंत सेक्टर-16 स्थित अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
2. बचाव अभियान: घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल और राहत टीमें पहुंच गईं। स्थानीय लोगों की मदद से यात्रियों को बस से बाहर निकाला गया।
पुलिस की जांच जारी
पुलिस ने बस को अपने कब्जे में ले लिया है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। बस के ड्राइवर से भी पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता चल सके कि हादसा तेज रफ्तार, तकनीकी खराबी या किसी अन्य कारण से हुआ। फिलहाल, पुलिस के आधिकारिक बयान का इंतजार है।