सुल्तानपुर लोधी : गायक और अभिनेता रोशन प्रिंस और उनकी टीम ने आज सुल्तानपुर लोधी के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। बातचीत के दौरान पंजाबी गायक रोशन प्रिंस भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर इस संकट से उबरेंगे और पूरी इंडस्ट्री पंजाब के साथ खड़ी है। हम यथासंभव मदद करेंगे।
रोशन प्रिंस ने आगे कहा कि, मैंने गांव के सरपंच से बात की है और मेरी टीम जलभराव के कारण तबाह हुए घरों की यथासंभव सेवा करेंगे। आज भी हम कुछ राहत सामग्री लेकर आए हैं, जो लोगों में बांटी गई है। उन्होंने कहा कि हम पंजाब के साथ मजबूती से खड़े हैं और आगे भी खड़े रहेंगे। हमारे पंजाबियों का हौसला बुलंद है, जो ऐसे मुश्किल समय में भी एक-दूसरे का साथ दे रहे हैं। पिछले एक हफ्ते में मैंने जितने भी कार्यक्रम आयोजित किए हैं, उनकी सारी आय बाढ़ प्रभावित लोगों की सेवा में लगाई गई है, जिसमें मेरी टीम ने भी पूरा सहयोग दिया है।
इस दौरान रोशन प्रिंस ने राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सिंह सीचेवाल से विशेष मुलाकात की और स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने संत सीचेवाल द्वारा की जा रही सेवा की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि बाबा जी मानवता की सच्ची सेवा कर रहे हैं, जिसकी कोई मिसाल नहीं मिलती।