दीनानगर : गुरदासपुर ज़िले में आई बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है। बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए समाज के हर वर्ग से लोग आगे आ रहे हैं। इसी कड़ी में आज दीनानगर के गांव चिट्टी में फिल्म अभिनेता बीनू ढिल्लों पहुंचे।
लगातार बरसते बारिश के बीच बीनू ढिल्लों ने बाढ़ पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और उन्हें राहत सामग्री प्रदान की। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में सभी को एक-दूसरे का साथ देना चाहिए। उन्होंने कहा कि पंजाबी कभी हार मानने वाले नहीं होते, वे हमेशा चढ़दी कला (उत्साह और हिम्मत) में रहते हैं।