सिरसा। (सतीश बंसल) लायंस क्लब सिरसा लोक्षित ने शिक्षक दिवस पर रानियां रोड स्थित अनूप मॉडल स्कूल व गांव दड़बा स्थित ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल के शिक्षकों को सम्मानित किया। क्लब की ओर से शिक्षकों को लायंस क्लब इंटरनेशनल जनपद 321 ए-3 द्वारा जारी किए गए सम्मान पत्र दिए गए। क्लब के अध्यक्ष प्रदीप सिंगला ने बताया कि शिक्षक न केवल समाज बल्कि देश की धरोहर हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के प्रति जताई गई कृतज्ञता भविष्य में आने वाली पीढ़ी के लिए वरदान साबित होगी। क्लब के सचिव भारत भूषण ऐलावादी ने बताया कि जनपद 321 ए-3 के जनपद गवर्नर विशाल वढेरा, वीडीजी-1 संजय गांधी, वीडीजी-2 महेश बंसल के कुशल नेतृत्व में जनपद द्वारा अपनाए गए हरियाली संकल्प, स्वास्थ्य लख्य, स्वस्थ बच्चे, जीते जी रक्तदान, जाते जाते नेत्रदान व अन्नपूर्णा लक्ष्य को पूरा करने के लिए एक ही क्लब कृतसंकल्प है। क्लब की ओर से अनूप मॉडल स्कूल की शिक्षिका अंजु, नीलम, सोनिया, डिंपल, रेखा, तरनजीत, संगीता, मीनू गाबा, ज्योति, आरती, पलविंद्र, आशा लूथरा, शिल्पा, प्रियंका, रमनदीप, पिंकी, शिल्पा जग्गा तथा ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल के शिक्षकों अरविंद कूकना, कृष्ण ओजला, नीलम, बजरंग, रेखा, किरण आदि को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर क्लब के कोषाध्यक्ष अशोक धवन सहित कई सदस्य मौजूद थे।