हवाई के किलाउआ ज्वालामुखी ने शनिवार को एक बार फिर जोरदार तरीके से लावा और राख उगली। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) द्वारा जारी वीडियो फुटेज में ज्वालामुखी से लगातार उठती लावा फाउंटेन दिखाई दीं, जिनकी ऊंचाई लगभग 100 फुट तक दर्ज की गई। USGS के अनुसार, यह विस्फोट हवाई वॉल्केनोज़ नेशनल पार्क के अंदर स्थित हलेमाउमाउ (Halemaʻumaʻu) क्रेटर तक ही सीमित है और फिलहाल आसपास की आबादी के लिए कोई सीधा खतरा नहीं है।
किलाउआ दुनिया के सबसे सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक है। यह दिसंबर 2024 से बीच-बीच में फट रहा है और ज्वालामुखी के भीतर भूकंपीय गतिविधि लगातार दर्ज की जा रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि मैग्मा की गहराई और दबाव में उतार-चढ़ाव इस प्रकार के विस्फोटों को बढ़ावा दे रहे हैं। हालाँकि विस्फोट क्रेटर तक सीमित है, लेकिन ज्वालामुखी से निकलने वाली सल्फर डाइऑक्साइड गैसें स्थानीय स्तर पर वायु गुणवत्ता को प्रभावित कर सकती हैं। पार्क प्रशासन ने पर्यटकों को चेतावनी दी है कि वे हवा की दिशा और प्रशासनिक निर्देशों का पालन करें। USGS ने बताया कि वैज्ञानिक लगातार विस्फोट की तीव्रता, गैस उत्सर्जन और लावा प्रवाह पर नजर रखे हुए हैं। अभी तक किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं है।