नई दिल्ली/पणजी : गोवा क्लब अग्निकांड मामले में पुलिस और जांच एजेंसियों को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। 25 लोगों की मौत के मामले में वांछित 'बर्च बाय रोमियो लेन' नाइट क्लब के मालिक सौरभ और गौरव लूथरा (Saurabh and Gaurav Luthra) को थाईलैंड में हिरासत (Detained) में ले लिया गया है। हिरासत में लिए जाने के बाद दोनों भाइयों की पहली तस्वीर भी सामने आ गई है। अब पुलिस और प्रशासन उन्हें वापस भारत लाने की तैयारियों में जुट गया है ताकि उन पर कानूनी कार्रवाई आगे बढ़ाई जा सके।
पासपोर्ट सस्पेंड होने के बाद कसा शिकंजा
हादसे के तुरंत बाद गिरफ्तारी से बचने के लिए दोनों भाई दिल्ली से फ्लाइट पकड़कर थाईलैंड के फुकेट भाग गए थे। लेकिन भारतीय एजेंसियों ने तत्परता दिखाते हुए पहले ही लूथरा ब्रदर्स का पासपोर्ट सस्पेंड कर दिया था, जिससे उनका किसी अन्य देश में भागना नामुमकिन हो गया था।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, थाईलैंड में डिटेन किए जाने के बाद अब दोनों आरोपियों को जल्द ही दिल्ली लाया जाएगा।
आग लगी थी, तब कर रहे थे टिकट बुक
जांच में इन दोनों भाइयों की घोर संवेदनहीनता भी उजागर हुई है। बताया जा रहा है कि जब गोवा के 'बर्च बाय रोमियो लेन' (Birch By Romeo Lane) क्लब में आग लगी थी और वहां अफरा-तफरी मची हुई थी, तब बचाव कार्य में मदद करने के बजाय ये दोनों देश छोड़कर भागने के लिए ऑनलाइन टिकट बुक कर रहे थे। इस दर्दनाक हादसे में 20 स्टाफ मेंबर और 5 पर्यटकों समेत कुल 25 लोगों की जान चली गई थी। पुलिस ने इन पर गैर-इरादतन हत्या और लापरवाही का केस दर्ज किया है।
प्रशासन सख्त, क्लबों में आतिशबाजी पर बैन
इस त्रासदी के बाद गोवा जिला प्रशासन ने कड़े सुरक्षा कदम उठाए हैं। एहतियात के तौर पर एक आदेश जारी कर पूरे उत्तर गोवा के नाइट क्लब, बार, होटल, रिसॉर्ट और बीच शैक जैसी जगहों के अंदर पटाखों और आतिशबाजी के इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। अधिकारी ने बताया कि यह आदेश भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा 163 के तहत लागू किया गया है।